ऐप पर पढ़ें

देवघर : ओलंपिक एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय बच्चों के खेलों में निखार लाना-सुनील खबाड़े

स्थानीय एक होटल के सभागार में देवघर जिला ओलंपिक एसोसिएशन का वार्षिक मीटिंग...
WhatsApp Group Join Now
देवघर : ओलंपिक एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय बच्चों के खेलों में निखार लाना-सुनील खबाड़े
देवघर : ओलंपिक एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय बच्चों के खेलों में निखार लाना-सुनील खबाड़े
ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक मीटिंग सह इलेक्शन का आयोजन
देवघर : स्थानीय एक होटल के सभागार में देवघर जिला ओलंपिक एसोसिएशन का वार्षिक मीटिंग सह इलेक्शन का आयोजन किया गया।इस दौरान मौके पर सुप्रसिद्ध समाज सेवी सह खेल प्रेमी सुनील खबाड़े को सर्वसम्मति से एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया।मौके पर अध्यक्ष सुनील खबाड़े ने उपस्थित पदाधिकारियों और खेल प्रेमियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुरानी कमिटी ने मुझे इस पद के लायक समझा यह बहुत गर्व की बात है यह एक चैलेंज होगा।हमारा उद्देश्य है घरों और स्कूलों से बच्चों को बाहर निकाल कर उनकी खेल प्रतिभा को लोगों के समक्ष रखना।देवघर के बच्चों ने पहले से ही विभिन्न स्पोटर्स में मेडल लाया है उनकी प्रतिभा को और निखारा जा सके यह उद्देश्य है।इस वर्ष ओलंपिक नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में आयोजन किया जाएगा।और इस वर्ष यह पिछले वर्ष के वनिस्पत और अच्छा होगा।कुमेठा स्टेडियम के बदहाली के सवाल पर कहा कि इस जिले से खेल मंत्री आते हैं कीन्तु उनके उदासीनता के कारण यह उपेक्षित है इसे दुरुस्त करवाने के लिए हमलोग वरिय अधिकारियों से बात करेंगे।में नए कार्यकारणी के सदस्यों को विश्वास दिलवाता हूँ इस वर्ष भी ओलंपिक ऐतिहासिक होगा और पिछले वर्ष से ज्यादा इस वर्ष ओलंपिक में 12 खेल शामिल किया जाएगा।वहीं खबाड़े ने पूर्व के कमिटी के सभी ऑफिसियल सदस्यों को पिछले वर्ष की सफलता के लिए धन्यवाद दिया।इस दौरान मौके पर जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आशिष झा ने कई प्रस्ताव को रखा और उन विन्दुओं पर निर्णय भी लिया गया।इस दौरान नव नियुक्त सचिव चंदना झा ने भी अपनी बातों को रखते हुए कहा कि देवघर ओलंपिक एसोसिएशन को आगे ले जाना है ताकि देवघर का नाम खेल के मामले में देश के मानचित्र पर गर्व से अंकित हो।मौके पर झारखण्ड ओलंपिक एसोसिएशन के ऑब्जर्वर वरुण कुमार ने सभी नव नियुक्त अधिकारियों को शुभकामनाएं दिया।इस दौरान संगठन के सदस्य के अलावा कई खेल प्रेमी मौजूद थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment