ऐप पर पढ़ें

देवघर : त्रिकुट पहाड़ में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत श्रमदान कर साफ-सफाई अभियान चलाया गया

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत जिले के सभी पंचायतों में आज दिनांक...
WhatsApp Group Join Now
देवघर : त्रिकुट पहाड़ में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत श्रमदान कर साफ-सफाई अभियान चलाया गया
देवघर : त्रिकुट पहाड़ में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत श्रमदान कर साफ-सफाई अभियान चलाया गया
देवघर : स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत जिले के सभी पंचायतों में रविवार दिनांक 01.10.2023 को पूर्वाह्न 10 बजे से श्रम दान के माध्यम से विशेष अभियान चलाकर कर लोगों को साफ-सफाई के लिए 01 घंटा श्रम दान करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल देवघर एवं मधुपुर द्वारा सभी पंचायतों में साफ-सफाई और सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथिन से मुक्ति के लिए लोगों को प्रेरित किया गया, ताकि लोगों को साफ-सफाई के लिए श्रम दान और स्वच्छता संबंधी आदतों के प्रति जागरूक किया जा सके। साथ ही जिले के सभी प्रखंड़ों के सभी पंचायतों अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में सार्वजनिक, धार्मिक स्थलों में स्वच्छता श्रमदान पंचायत प्रतिनिधि एवं जलसहिया के नेतृत्व में किया गया।

इसके अलावे पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल देवघर अंतर्गत जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल त्रिकुट पहाड़ में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत "एक घंटा एक साथ श्रमदान" अभियान चलाया गया। साथ ही श्रमदान कार्यक्रम में सभी को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने के लिए स्वच्छता शपथ दिलाया गया। वही श्रमदान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला, पुरुषों एवं किशोरियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई साथ ही यह संकल्प लिया कि हम सभी लोग अपने-अपने गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाएंगे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment