देवघर : जिले में अवैध बालू खनन करने वालों पर करे सख्त कार्रवाई :- उपायुक्त
देवघर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई है कि जिले में अवैध रूप से बालू घाट से बालू उठाव व परिवहन पर रोकथाम को लेकर लगातार जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में वित्तीय वर्ष 2023-2024 में अब तक कुल 388 वाहन जब्त किए गए हैं और 171 वाहनों पर एफआईआर दर्ज किया गया है। साथ ही नंम्बर ऑफ एफआईआर 65 दर्ज कराए गए है। वही 56,66000 रुपये का जुर्माना वसूला गया हैं।इसके अलावे उपायुक्त विशाल सागर ने अनुमंडल पदाधिकारी देवघर, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी देवघर व मधुपुर और जिला खनन पदाधिकारी को आपसी समन्वय के साथ सयुंक्त रूप से जिले में वृहत स्तर पर छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है, ताकि अवैध बालू खनन पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कड़ी कार्रवाई की जा सके, साथ ही ऑन द स्पॉट अवैध खनन करने वाले वाहनों को जब्त करते हुए अवैध खनन करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है, ताकि बालू के अवैध खनन को लेकर सख्त कार्रवाई कर लोगों को सकारात्मक संदेश दिया जा सके।