देवघर : उपायुक्त ने जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल अच्छादन के उपरांत प्रमाण पत्र को जे०जे०एम० के आईएमएस पर अपलोड किए जाने के कार्यो के अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए कार्यपालक अभियंता देवघर व मधुपुर को निदेश दिया कि इसे शतप्रतिशत अपलोड कराना सुनिश्चित करे। आगे उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत देवघर जिलांतर्गत वैसे ओडीएफ प्लस' गांव जिसने ठोस या तरल अपशिष्ट प्रबंधन प्रणालियों को लागू करते हुए अपनी खुले में शौच-मुक्त (ओडीएफ) स्थिति को बरकरार रखने के अलावा ठोस व तरल कचरा प्रबंधन की दिशा में किए जाने वाले कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर अभियान चलाकर शतप्रतिशत सुयोग्य लाभुकों का ग्राम सभा के माध्यम से चयन कर शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश उपयोगी ने संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया।समीक्षा बैठक में उपायुक्त विशाल सागर ने गोवर्धन योजना के तहत जिले में किए जाने वाले कार्यो को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही प्लास्टिक वेस्ट मैनजेमेंट के मशीन उपकरण का जेम पोर्टल के माध्यम से क्रय कराने का निदेश उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया गया। इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा के दौरान जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा किए जा रहे और बेहतर तरीके से क्रियान्वित करने का निर्देश दिया गया।बैठक में उपरोक्त के अलावे जिला कृषि पदाधिकारी कमल किशोर कुजूर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेमनाथ टोप्पो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रुन्नु मिश्रा, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वक्षता प्रमंडल देवघर संजय प्रसाद, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वक्षता प्रमंडल मधुपुर मनीष कुमार एवं संबंधित अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।