देवघर : दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर सभी पूजा समितियों को दिए आवश्यक निर्देश
देवघर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने पूरे दस दिनों तक चलने वाले दुर्गा पूजा के त्यौहार के दौरान विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से जिले के सभी पूजा समितियों को निर्देशित किया है कि पूजा पंडालों में आनेवाले श्रद्धालुओं के सुविधा एवं सुरक्षा हेतु अग्निशामक यंत्र, सीसीटीवी कैमरा, पर्याप्त संख्या में पहचान पत्र के साथ वालंटियर्स की प्रतिनियुक्त करेंगे, विद्युत विभाग से अस्थायी विद्युत् कनेक्शन, साफ-सफाई आदि का व्यापक प्रबंध सुनिश्चित करेंगे, ताकि किसी भी पूजा पंडाल में अव्यवस्था की स्थिति न बने। साथ ही विधि-व्यवस्था के संधारण हेतु प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक सहयोग पूर्ण रूप से सुनिश्चित करेंगे।इसके अलावा उपायुक्त विशाल सागर ने देवघर जिले को प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र बनाने की दिशा में सभी पूजा पंडालों के समितियों एवं श्रद्धालुओं से पर्यावरण सुरक्षा के दृष्टिकोण से आग्रह किया है कि उनके द्वारा डिस्पोजेबल प्लास्टिक ग्लास, प्लेट या प्लास्टिक, थर्मोकोल से बने अन्य सामग्री का उपयोग न किया जाए, ताकि देवघर जिले को प्लास्टिक मुक्त और स्वच्छ क्षेत्र बनाये जा सके। ऐसे में इस दुर्गा पूजा के अवसर पर इसमें आप सभी लोगों का सहभागिता आपेक्षित है।