ऐप पर पढ़ें

दुमका : गरीबों को ससमय राशन मिले एवं निर्धारित मात्रा में राशन मिले इसे सुनिश्चित करें : उपायुक्त

जिले के उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे की अध्यक्षता में गुरुवार को जिलास्तरीय जन वितरण...
WhatsApp Group Join Now
दुमका : गरीबों को ससमय राशन मिले एवं निर्धारित मात्रा में राशन मिले इसे सुनिश्चित करें : उपायुक्त
दुमका : जिले के उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे की अध्यक्षता में गुरुवार को जिलास्तरीय जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ बैठक शहर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित की गयी। इस मौके पर उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने कहा कि राशन से संबंधित समस्या बहुत अधिक संख्या में लगातार प्राप्त हो रहे हैं, इसे दूर करें।गरीब को नियमित रूप से अनाज मिले इसे सुनिश्चित करें।गरीब का चावल किसी भी परिस्थिति में नहीं कटे,वितरण हेतु जो मात्रा निर्धारित की गयी है लाभुकों को उक्त मात्रा में ही राशन दें।प्रत्येक दिन राशन का वितरण किया जाय।कहा कि माह के 15 और 25 तारीख को नियमित रूप से चावल दिवस मनाया जायेगा।उक्त तिथि को पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति राशन दुकान पर की जायेगी।अगर किसी प्रकार की गड़बड़ी करते हुए जन वितरण प्रणाली के दुकानदार पाए जाते हैं या कम राशन मिलने की शिकायत लाभुक द्वारा की जाती है तो उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त ने कहा कि जिले में बहुत गरीब बच्चे होंगे जिन्हें अगर समय से राशन नहीं मिलेगा तो उनका भविष्य बर्बाद हो जाएगा,इसका ध्यान रखें।खुद ईमानदार रहेंगे तो कोई आपको परेशान नहीं कर सकेगा।किसी प्रकार की परेशानी हो तो मुझे अपनी समस्याओं से अवगत कराएं।राशन वितरण के पश्चात लाभुक को पर्ची अवश्य दें।आधार सीडिंग का कार्य शत प्रतिशत की जाय।वैसे लाभुक जिनकी मृत्यु हो गयी है उनके राशन का वितरण नहीं किया जाय।राशन कार्ड से उनका नाम हटाने से संबंधित आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि पीटीजी को नियमित रूप से राशन मिले इसका विशेष ध्यान रखें।धोती साड़ी का वितरण शत प्रतिशत सुनिश्चित करें।कहा कि जिनका पहचान बायोमैट्रिक के माध्यम से नहीं हो रहा है,उन्हें अपवाद पंजी के माध्यम से राशन उपलब्ध कराएं।

उन्होंने कहा कि हर माह आपके साथ जिले के वरीय पदाधिकारी बैठक करेंगे।बैठक में प्राप्त आपकी समस्याओं पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।कहा कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की प्रतिष्ठा आपसे जुड़ी है।गरीबों को ससमय राशन मिले एवं निर्धारित मात्रा में मिले इसे सुनिश्चित करें।

इस दौरान जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने भी अपनी समस्याओं से अवगत कराया।वेटिंग मशीन खराब रहने से संबंधित समस्या से अवगत कराया।

स्वागत संबोधन में जिला आपूर्ति पदाधिकारी बंका राम ने कहा कि जिस माह राशन का उठाव किया जाता है, उसी माह वितरण किया जाय।मुख्यालय में कम शिकायत प्राप्त हो इसका विशेष ध्यान रखें।लोगों को राशन निर्धारित मात्रा में दें।जितना आवंटन प्राप्त होता है उतने का वितरण सुनिश्चित करें।चावल की बर्बादी नहीं हो इसका भी ध्यान रखे।किसी के दबाव में कार्य नहीं करें।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment