हजारीबाग : शहर के बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति के द्वारा महा सतमी की प्रातः काल में पूजा पंडाल से भव्य डोली यात्रा निकाली गई। डोली यात्रा में आगे-आगे बंगाल से आने वाले ढाक की प्रस्तुति थी। तो वही डोली यात्रा के पीछे-पीछे महिलाएं लाल पीली साड़ी एवं पुरुष कुर्ता पजामा में शामिल थे। सभी डोली यात्रा के दौरान फूलों की वर्षा कर रहे थे। साथ ही सभी लोग जय माता दी की जयकारों की गूंज लगा रहे थे।
डोली यात्रा पूजा पंडाल से बड़ा बाजार चौक, बंशी लाल चौक होते हुए बुढ़वा महादेव तालाब पहुंची जहां पर पूजा अर्चना की गई। पुन: डोली यात्रा वापस पूजा पंडाल पहुंची जहां पर महासमिति की पूजा अर्चना विधिवत रूप से प्रारंभ की गई। बोकारो के पथरिया से पधारे मानवेंद्र मुखर्जी, सुदीप बनर्जी,अनूप पाठक के द्वारा पुजा अर्चना कराया जा रहा है। डोली यात्रा में करीब 300 से भी अधिक श्रद्धालु शामिल हुए। वही पष्ठी को आरती के उपरांत माता रानी का पट खोला गया था। महासमिति के द्वारा महासतमी के अवसर पर पूजा पंडाल के समीप महाभोग का वितरण किया गया। महा समिति के द्वारा अष्टमी एवं नवमी को भी महा भोग का वितरण किया जाएगा।
मौके पर सचिव दीप नारायण निषाद ने कहा कि वर्ष 2001 से मां दुर्गे की भव्य डोली यात्रा महा समिति के द्वारा निकाली जा रही है। श्रद्धालुओं की उत्साह ने डोली यात्रा को ऐतिहासिक बनाया।
मौके पर उपाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष डोली यात्रा बेहद ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुई। सतमी को माता रानी की महाआरती की गई वही अष्टमी एवं नवमी को भी महाआरती की जाएगी।
मौके पर महासमिति के सचिव दीप नारायण निषाद, दिलीप जायसवाल,ओम प्रकाश गुप्ता, शिवदीप सिंह, महेंद्र गुप्ता,रविंदर गुप्ता,प्रदीप जैन,बाल गोविंद निषाद,गणेश यादव, निशिकांत सिन्हा,पवन रावत खंडेलवाल,राजेश गुप्ता,प्रमोद खंडेलवाल, सुरेश प्रसाद, राजेश सिन्हा, रितेश खण्डेलवाल, पंकज कसेरा, प्रोफेसर प्रवीण कुमार, अर्जुन यादव,तरुण कुमार, संजय यादव, राजेश सोनी, अनिल प्रसाद,शैलेश कुमार,
सिद्धांत मद्धेशिया, शंपा बाला, साहिल कुमार,आदित्य कुमार,अभय निषाद, सचिन कुमार,राज कुमार,भारत गुप्ता,अमित निषाद,मोहित कुमार, बादल कुमार,यश राज, सहित कई महिलाएं एवं पुरुष मौजूद थे।
