ऐप पर पढ़ें

देवघर : मजाक बनकर रह गई स्वच्छता विभाग की जल पूर्ति योजना

प्रखंड के रघुनाथपुर पंचायत के डुमरिया गांव में इन दिनों पेयजल की समस्या से वहां...
WhatsApp Group Join Now
देवघर : मजाक बनकर रह गई स्वच्छता विभाग की जल पूर्ति योजना
देवघर : मजाक बनकर रह गई स्वच्छता विभाग की जल पूर्ति योजना
अब दो सौ घरों के ग्रामीणों को मुंह चिढ़ा रही खराब पड़ी जल मीनार

मोहनपुर (देवघर) : प्रखंड के रघुनाथपुर पंचायत के डुमरिया गांव में इन दिनों पेयजल की समस्या से वहां के ग्रामीण जूझ रहे हैं इसके चलते ग्रामीण कच्चे कुएं का दूषित पानी पीने को विवश है लेकिन प्रशासन को यह दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसा नहीं कहा जा सकता है कि यहां के जल मीनार उपलब्ध नहीं है पर कुछ लोग अपने फायदे के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के साथ खिलवाड़ कर अपनी अपनी पैकेट भरना जानते हैं। वहां की जन समस्याओं को सुनने के बाद यह पता चलता है कि जल मीनार का निर्माण हुआ है ऐसे में वहां के स्थानीय लोगों को उम्मीद होने लगी की अब पानी पीने में लोगों की दिक्कत नहीं होगी पर यह सिर्फ सपना ही रह गया‌। अभी आए दिन लोगों को इसका कोई फायदा नहीं मिला और लोग जैसे तैसे अपनी प्यास बुझाने को मजबूर है ग्रामीण अरुण यादव ,वासुदेव यादव, रूपा देवी, रूबी देवी, शांति देवी ने बताया कि कई बार पीएचडी विभाग को सूचना दी पर आज तक इसकी मरम्मत नहीं की। बताते चलें कि करीब करीब दो सौ घरों की आबादी है जो इस जल मीनार के पास जाकर प्यास बुझती है पर पिछले छः महीने से जल मीनार खराब पड़ा है। और लोगों को मुंह चिढ़ा रही है। लोग जैसे तैसे अपनी प्यास बुझाने को मजबूर है। मानो की बनाने वाले संवेदक और पेयजल स्वास्थ्य विभाग को जनता की परेशानी से कोई लेना-देना नहीं है। अब देखना यह है कि विभागीय अधिकारी की नींद कब टूटेगी।

क्या कहते हैं पीएचडी विभाग अधिकारी

ग्रामीणों के द्वारा हमें इसकी जानकारी मिला है एक से दो दिन में खराब पड़े जल मीनार को मरम्मत कर दी जाएगी।

WHATSAPP CHANNEL JOIN


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment