देवघर : एक ओर देश दशहरा का त्योहार मना रहा है, वहीं दूसरी ओर एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. देवघर के सारठ थाना अंतर्गत सिकटिया बराज केनाल में एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं.
घटना देवघर जिले के सारठ थाना क्षेत्र की है, जहां अजय बराज के सिकटिया डैम में बोलेरो डूबने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में छोटा बेटा मुकेश राय (27), बहू लवली देवी (22), दो साल की मासूम जीवा कुमारी और चार माह का नवजात शिशु समेत मुकेश राय के रिश्तेदार रोशन चौधरी शामिल हैं.
स्थानीय लोगों की मदद से सभी मृतकों के शव को पानी से बाहर निकाला गया. इसकी सूचना सारठ थाने को दी गयी. मौके पर सारठ थाना प्रभारी शैलेश कुमार और एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार बांका पहुंचे और सभी को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
