मधुपुर : निशा को अगर नहीं मिला न्याय तो होगा बड़ा आंदोलन: - शबाना खातून
मधुपुर : झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी सचिव शबाना खातून रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की मधुपुर के अनुराग हॉस्पिटल में 22 वर्षीय निशा कुमारी की मौत की घटना सुन कर काफ़ी आहत हुं, यह बहुत निंदनीय घटना है, यह घटना से पूरा शहर गम के माहौल में डूबा हुआ है और लोगों की आंखों में एक दुःख और आक्रोश देखा जा रहा है। मैं इस दुःख की घड़ी में मृतका के पूरे परिवार के साथ में खड़ी हूं। उसे न्याय दिलाने में हर सक्षम प्रयास करूंगी जहां तक जाना होगा जाऊंगी। निशा को अगर न्याय नहीं मिला तो एक बड़ा से उठकर लोगों को सामने आना चाहिए। मैं प्रशासन से माँग करती हूँ की इस घटना की निष्पक्ष जाँच हो और यह जांच किसी के भी दबाव में आकर प्रभावित न करने की कोशिश की जाए। दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।