हज़ारीबाग : महान की यादों में,महान पुअर चिल्ड्रन फाउंडेशन ने महान का जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से मनाया। प्रत्येक वर्ष महान के जन्मदिन पर गरीब व असहाय बच्चों एवं उनके परिवार वालों के बीच में वस्त्र,पढ़ने की सामग्री,भोजन आदि चीजों का वितरण किया जाता है। इस वर्ष भी इस कार्यक्रम को कनहरी बाइपास रोड़ में नवनिर्मित महान अस्पताल परिसर में मनाया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड़ सरकार के पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव उपस्थित रहे।पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने बताया कि महान अब हमारे बीच नही रहा,लेकिन उसकी सोच (गरीब-असहायों को किसी भी प्रकार से कोई कमी नही हो,कोई भूखा न सोये,कोई बिना इलाज के न मरे)हमारे बीच में हमेशा जीवित रहेगा।इस कार्यक्रम के आयोजक महान पुअर चिल्ड्रन फाउंडेशन के संस्थापक सह निर्देशक महीप मनोहर एवम सचिव मधुप मनोहर ने सभी अतिथियों का स्वागत पौधा एवं मोमेंटो देखकर किया।साथ ही सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज मेरा महान जीवित होता तब भी सेवा कार्य जारी रहता,लेकिन उसने अपनी जिम्मेदारी पूरे परिवार पर सौंप कर इस दुनिया से अलविदा हो गया।उसके इस सोच को हम हमेशा जारी रखेंगे।इस संस्था के द्वारा प्रत्येक त्योहारों में हज़ारीबाग,बरही,पदमा, दारू,इचाक,सदर सहित कई प्रखंडों में भोजन,वस्त्र,पुस्तक सहित अन्य जरूरतमंद सामग्री बांटी जाती है।महान की याद में बहुत जल्द एक अस्पताल की शुरुआत की जा रही है,जहाँ कम से कम राशि में बेहतर इलाज होगा।अत्यंत पिछड़े वर्ग का निःशुल्क इलाज होगा।अस्पताल के भवन का निर्माण पूरा हो चुका है,बाकी व्यवस्था जारी है।इस कार्यक्रम का संचालन मौसम मनोहर,मृत्युंजय मनोहर,मयंक मनोहर से संयुक्त रूप से किया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड़ प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन के सचिव विनोद भगत,जीएम ग्रुप के निर्देशक विनय मेहता,ओझा सर,युवा साहित्यकार बाबा पीयूष पाण्डेय,शुभम मनोहर,महिमा मनोहर,मेघा मनोहर,मार्कण्ड मनोहर,मनोज मनोहर सहित शहर के कई शिक्षाविद,समाजसेवी एवम शिक्षा निकेतन उच्च विद्यालय के सैंकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।