गिद्धौर (चतरा) : प्रखंड के बारियातू पंचायत अंतर्गत आदिवासी बहुल गांव चिरैयां गांव में लगे जलमीनार का सोलर प्लेट व स्टार्टर संवेदक द्वारा खोल कर ले जाया गया है।मालूम हो कि वर्ष 2021-22 में मुख्यमंत्री नलजल योजना अंतर्गत सोलर आधारित मिनी जल मीनार का निर्माण किया गया था।जल मीनार का निर्माण पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा की गई है।परंतु दुर्भाग्य यह है कि निर्माण के कुछ ही दिन में समरसेबल व स्टार्टर खराब हो गया।ग्रामीणों की शिकायत पर विभाग के संवेदक द्वारा समरसेबल,स्टार्टर,वायर व पाइप को दुरुस्त करने के नाम पर पिछले पांच माह पूर्व खोलकर ले जाया गया है। परंतु अब तक जलमीनार में न तो समरसेवल लगाया गया और न ही पाइप से पेयजलापूर्ति शुरू किया गया है।वैसे में ग्रामीणों को पेयजल के लिए काफी दिक्कत हो रही है।बताया जाता है कि चिरैयां गांव में करीब 25 से 30 घर सिर्फ और सिर्फ आदिवासी व अनुसूचित जाति के लोग निवास करते हैं।
गांव के अरुण मुंडा व मुखलाल भोक्ता ने बताया कि इसकी सूचना पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को कई बार दिया गया।परंतु अब तक सोलर आधारित जल मीनार को दुरुस्त करने की कोई ठोस पहल नहीं की गई है। ग्रामीणों ने उपायुक्त से मामले की जांच कराते हुए संवेदक पर कार्रवाई करने व जल मीनार को शुरू करवाने की मांग की है।