इटखोरी(चतरा) : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर इटखोरी थाना परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने थाना परिसर में फैली गंदगी की साफ सफाई की।
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा की स्वच्छता का हमारे जीवन में काफी महत्व है। आज के दिन ही नहीं बल्कि प्रत्येक दिन हमें चाहिए कि हम अपने आसपास के वातावरण को अधिक से अधिक साफ एवं स्वच्छ रखने का प्रयास करें। जीवन में स्वच्छ रहना बहुत आवश्यक है। इससे हमें स्वास्थ सहित कई अन्य लाभ भी है। इसलिए सभी लोगों को यह प्रयास करना चाहिए कि हमेशा अपने आसपास सफाई रखे ताकि वातावरण से प्रदूषण एवं प्रदूषण जनित बीमारियों को दूर किया जा सके। महात्मा गांधी भी इस स्वच्छता के बहुत बड़े पक्षधर थे। आज हम सभी मिलकर प्रण करें कि हमारा हर प्रयास अपने आसपास के वातावरण को साफ सुथरा एवं स्वच्छ बनाए रखेंगे और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।