ऐप पर पढ़ें

खुले रास्ते मैं चलते आम लोगों पर खूनी होली खेलने वाले इसराइली प्रधानमंत्री बेजामीन नेतन्याहू को युद्ध अपराधी घोषित किया जाए :- इस्तखार मोहम्मद

मधुपुर : झारखंड आंदोलनकारी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राष्ट्रीय जनता दल जनअभियान...
WhatsApp Group Join Now
खुले रास्ते मैं चलते आम लोगों पर खूनी होली खेलने वाले इसराइली प्रधानमंत्री बेजामीन नेतन्याहू को युद्ध अपराधी घोषित किया जाए :- इस्तखार मोहम्मद
खुले रास्ते मैं चलते आम लोगों पर खूनी होली खेलने वाले इसराइली प्रधानमंत्री बेजामीन नेतन्याहू को युद्ध अपराधी घोषित किया जाए :- इस्तखार मोहम्मद
मधुपुर (देवघर) : झारखंड आंदोलनकारी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राष्ट्रीय जनता दल जनअभियान के संयोजक इफ्तेखार महमूद ने कहा है कि अमेरिका मानवाधिकार पर हर साल रिपोर्ट जारी करता है और मानव अधिकार की रक्षा के लिए दुनिया को नसीहत देता है, किंतु पिछले दस दिनों सेअमेरिका के पक्षपात के कारण फिलिस्तीन और इजराइल में मानव अधिकार पर लगातार हमल हो रहा है। कहा कि यदि अमेरिका निष्पक्ष हस्ताक्षेप किया होता तो फिलिस्तीनऔर इजरायल में मार डाले गये हजारों लोगों की जान बच सकती थी। महमूद ने कहा कि हमास घोषित आतंकवादी संगठन है,किंतु इजराइल का प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू तो आतंकवादी नहीं हैं। फिर उनके तरफ से आतंकवादी कार्रवाई लगातार क्यों की जा रही है। सिविलियन इलाक़े पर ,रास्ता में चलते लोगों पर गोला गिरना युद्ध के सामान्य नियमों का खुला उल्लंघन है। राजतंत्र में भी दो राजाओं के युद्ध में प्रजा पर हमला नहीं किया जाता था। लेकिन इजरायली प्रधानमंत्री द्वारा गाजा के बस्तियों में, रास्ता में चल रहे लोगों पर रॉकेट दागे जाने का दर्जनों उदाहरण हैं। महमूद ने विश्व समुदाय से इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को युद्ध अपराधी घोषित करने का अपील किया है।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment