ऐप पर पढ़ें

लातेहार उपायुक्त पहुंचे बालूमाथ, कोल मंत्रालय के सचिव के बैठक में हुए शामिल

लातेहार उपायुक्त हिमांशु मोहन सोमवार को बालूमाथ प्रखंड कार्यालय पहुंचकर...
WhatsApp Group Join Now
लातेहार उपायुक्त पहुंचे बालूमाथ, कोल मंत्रालय के सचिव के बैठक में हुए शामिल
मौके पर सीसीएल सीएमडी, लातेहार डीएमओ,मगध पीओ बालूमाथ बीडीओ,सीओ,थाना प्रभारी रहे मौजूद
सचिव एवं उपायुक्त ने कोलयरी क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान मौजूद पदाधिकारी को दिया कई दिशा निर्देश
लातेहार उपायुक्त ने बालूमाथ प्रखंड कार्यालय पहुंचकर महात्मा गांधी के चित्र पर किया माल्यार्पण

बालूमाथ (लातेहार) : लातेहार उपायुक्त हिमांशु मोहन सोमवार को बालूमाथ प्रखंड कार्यालय पहुंचकर गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया।जिसके बाद सीसीएल द्वारा संचालित मगध कोलयरी के बूकरु कोल साइडिंग पहुंच कर सड़क के स्थिति को देखकर नाराजगी जताते हुए अंचल अधिकारी आफताब आलम को सड़क बनवाने को लेकर संबंधित विभाग को पत्राचार करने को कहा। उसके बाद उपायुक्त का काफिला मगध परियोजना कार्यालय पहुंचा जहां पर कोल क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे अमरपाली एवं मगध परियोजना कोल मंत्रालय के सचिव अमृत लाल मीणा के बैठक में शामिल हुए। जहां पर भूमि विस्थापितों से संबंधित बधाओ पर चर्चा करते हुए जल्द समस्या का समाधान करने की बात कही गई। कोयला खदान को सुचारू रूप से चलाने, एनटीपीसी से मगध तक बेल्ट कॉरिडोर द्वारा कोयला पहुचाने समेत कई बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

इस मौके पर सीआईएल के अध्यक्ष,सीसीएल के सीएमडी, कोल इंडिया और सीसीएल के निदेशक मंडल, लातेहार खनन पदाधिकारी आनंद कुमार, मगध संघमित्रा के महाप्रबंधक नृपेंद्रनाथ, परियोजना पदाधिकारी सत्यनारायणा सदाला, बीडीओ राजश्री ललिता बाखला,सीओ आफताब आलम, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार,पुलिस सब इंस्पेक्टर कुबेर साव सहित सीसीएल एवं प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment