ऐप पर पढ़ें

हजारीबाग : बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति के द्वारा लॉटरी ड्रॉ संपन्न हुआ

प्रथम पुरस्कार सूरज कुमार वही द्वितीय पुरस्कार संतोष जैन को प्राप्त हुआ...
WhatsApp Group Join Now
हजारीबाग : बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति के द्वारा लॉटरी ड्रॉ संपन्न हुआ
प्रथम पुरस्कार सूरज कुमार वही द्वितीय पुरस्कार संतोष जैन को प्राप्त हुआ।
लॉटरी ड्रॉ के सफल कार्यक्रम के लिए महा समिति के सभी सदस्य बधाई के पात्र है :– प्रमोद यादव।
लोगों का अपार सहयोग और समर्थन मिला लॉटरी ड्रॉ को :– दीप नारायण निषाद।

हजारीबाग : शहर के बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति के द्वारा तीसरी बार पूजा पंडाल के समीप लॉटरी ड्रा का आयोजन किया गया। लॉटरी ड्रॉ में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शांति लाल अग्रवाल शामिल हुए। वही साथ मे अध्यक्ष, सचिव सहित महासमिति के कई पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

महा समिति पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि को भव्य पंडाल का स्मृति चिन्ह एवं माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही महासमिति के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष, सचिव सहित उपस्थित तमाम पदाधिकारियों का स्वागत किया गया, वहीं मंच संचालन पवन रावत खंडेलवाल ने किया। ड्रॉ के दौरान ऐसी कूपन की संख्या जो बाजार में उपलब्ध न हो सकी और आने पर उसे दोबारा किया गया।

तत्पश्चात माता रानी के जयकारों के बीच लॉटरी कार्यक्रम को विधिवत रूप से प्रारंभ किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार कूपन संख्या 2332 रेवाली निवासी सूरज कुमार को प्राप्त हुआ। द्वितीय पुरस्कार टेलीविजन 49 इंच का कूपन संख्या 2483 संतोष जैन को प्राप्त हुआ है। तृतीय पुरस्कार इन्वर्टर कूपन संख्या 4736 को प्राप्त हुआ, चतुर्थ पुरस्कार फ्रिज कूपन संख्या 3685 को प्राप्त हुआ वही पांचवी पुरस्कार वाशिंग मशीन कूपन संख्या 0851 सावित्री गुप्ता को प्राप्त हुई है। वही छठ पुरस्कार साइकिल कूपन संख्या 1943 निर्भय अग्रवाल को प्राप्त हुआ है। 20 व्यक्तियों को संतावना पुरस्कार जिसमे मिक्सर प्रदान किया गया है।

हजारीबाग : बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति के द्वारा लॉटरी ड्रॉ संपन्न हुआ मौके पर महा समिति के अध्यक्ष प्रमोद यादव ने कहा कि महासमिति के द्वारा तीसरी बार लॉटरी ड्रॉ कूपन का आयोजन बेहद ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ। लोगों की काफी भागीदारी देखने को मिली है महा समिति की ओर से सभी पुरस्कार प्राप्त लोगों को बहुत-बहुत बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं महासमिति आने वाले वर्षों में इससे भी बेहतर तरीके से लॉटरी ड्रॉ का आयोजन करेगी। साथ ही कहा की लॉटरी ड्रॉ के सफल कार्यक्रम के लिए महा समिति के सभी सदस्य बधाई के पात्र है।

मौके पर सचिव दीप नारायण निषाद ने कहा कि लोगों का अपार सहयोग और समर्थन मिला लॉटरी ड्रॉ के आयोजन में देखने को मिला है। महासमिति के तमाम सदस्यों को ऐतिहासिक रूप से लॉटरी ड्रॉ संपन्न करने के लिए बहुत-बहुत साधुवाद एवं धन्यवाद।

मौके पर अध्यक्ष प्रमोद यादव, सचिव दीप नारायण निषाद, दिलीप जायसवाल,शिवदीप सिंह,ओम प्रकाश गुप्ता, रविंद्र गुप्ता, किशोर सोनी,बाल गोविंद निषाद, पवन रावत खंडेलवाल,नरेश निषाद,अशोक कुमार, गुड्डन सोनकर, दिलीप सोनी,प्रदीप जैन,रितेश खण्डेलवाल, संतोष गुप्ता, पवन गुप्ता, राजीव सिन्हा,आशुतोष चौधरी, पंकज कसेरा, मोहित कुमार, अभय निषाद सहित कई लोग मौजूद थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment