ऐप पर पढ़ें

हजारीबाग : विधायक ने पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री गंभीर रोग राहत कोष से 50 हजार रुपये का सौंपा पहला चेक

प्रखंड अंतर्गत कोल्हुवाकला पंचायत के करगइयो गांव निवासी प्रदीप यादव का 4 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार...
WhatsApp Group Join Now
विधायक ने पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री गंभीर रोग राहत कोष से 50 हजार रुपये का सौंपा पहला चेक
विकलांग बालक के परिजनों ने बरही विधायक से किया सहयोग की अपील

बरही (हजारीबाग) : प्रखंड अंतर्गत कोल्हुवाकला पंचायत के करगइयो गांव निवासी प्रदीप यादव का 4 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार सुनने और बोलने की रोग से ग्रसित है, जो दिल्ली अखिल भारतीय अनुसंधान संस्थान में इलाजरत है। अखिल भारतीय अनुसंधान संस्थान ने 4 लाख रुपये का अनुमानित खर्च का ब्यौरा पीड़ित परिवार को दिया था। इस संदर्भ में निवेदन समिति के सभापति सह बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने सहायतार्थ मुख्यमंत्री गंभीर रोग सहायता राशि से सहयोग करने को लेकर अनुसंशा किया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री गंभीर रोग सहायता राशि अस्पताल में चले जाने से युवक का इलाज चल रहा है और इधर पीड़ित परिवार को भाग दौड़ करने के लिए 50 हजार रुपये का चेक विधायक श्री अकेला ने परिवार को सोमवार को कोल्हुआकला जाकर सुपुर्द किया। जिससे परिवार के लोगों ने विधायक सहित मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि अब उनके बेटे का इलाज अच्छे तरीके से हो जाएगा। मौके पर प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश कुमार सिंह, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष अब्दुल मनान वारसी, मुखिया मंगलदेव यादव, मंडल अध्यक्ष रघुवीर यादव, पंचायत अध्यक्ष सकलदेव पासवान, सचिव गोविंद कुमार, दिनेश राम, प्रभु यादव, सुरेंद्र पंडित, प्रदीप यादव, बालेश्वर यादव, नारायण पंडित सहित अन्य लोग मौजूद थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment