बरही (हजारीबाग) : जन सेवा परिषद हजारीबाग एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन की ओर से बुनियादी स्कूल पंचमाधव में बाल शोषण एवं दुव्र्यवहार के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली में स्कूली बच्चों ने उत्पीड़न के खिलाफ कई स्लोगन तख्तियों पर लेकर घूम रहे थे. बच्चों द्वारा उत्पीड़न के खिलाफ नारे लगाए जा रहे थे। यह जागरूकता रैली स्कूल से शुरू होकर आसपास के इलाकों में घूमी और लोगों से बाल उत्पीड़न और शोषण के खिलाफ जागरूक होने का आह्वान किया। रैली के दौरान विद्यालय प्रधान सह प्रभारी संजय दुबे, शिक्षक मनोज घोष, सरफराज खान, दामोदर साव, गायत्री सिन्हा, बिंदिया देवी, कविता देवी, पूनम देवी आदि सहित कई ग्रामीण शामिल हुए. प्राचार्य श्री दुबे ने कहा कि उनका विद्यालय गांव में जागरूकता पैदा कर बाल शोषण रोकने का हरसंभव प्रयास करेगा. रैली में मुख्य रूप से जिप सदस्य प्रीति कुमारी, मुखिया नीलम देवी, संस्था के जिला समन्वयक बिनोद साहू, सामाजिक कार्यकर्ता गुरुदेव गुप्ता, नागेश्वर रजक आदि उपस्थित थे. गौरतलब है कि जिप सदस्य पिछले कई महीनों से बाल शोषण को खत्म करने के लिए बाल विवाह, बाल यौन शोषण, बाल मजदूरी आदि विभिन्न बाल उत्पीड़न को लेकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं. स्थानीय मुखिया ने कहा कि बाल विवाह एक शर्मनाक प्रथा है. इससे न केवल बचपन छिन रहा है बल्कि देश का भविष्य भी बर्बाद हो रहा है। उन्होंने लोगों से बाल विवाह के खिलाफ जागरूक होने को कहा. जिप सदस्य ने समाज से ऐसे जुल्म को खत्म करने का भी आह्वान किया. उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रथा समाज के लिए कोढ़ है. इससे बचने की जरूरत है. प्रधानाध्यापक ने कहा कि गांव तभी जागेगा, जब हम जागेंगे. उन्होंने लोगों से खुद संकल्प लेने को कहा.