कार्यक्रम में उतर प्रदेश से आए चर्चित कवि मनोज सिंह चौहान ने अपने कविता के माध्यम से एक तरफ शहीदो का बलिदान का बखान किया। वही उन्होंने आजादी के बाद आए सभी सरकार पर निशाना साधते हुए अपने कविता के माध्यम से कहा कितने सरकारें देश में आई और चली गई, कोई सरकार ने क्रांतिकारियों को शहीदों का दर्जा नही दे पाई, पर बरही विधान सभा के विधायक उमाशंकर अकेला ने झारखंड के चैपारण के धरती पर शहीदे आजम के मान सम्मान को समाज में और आने वाले पीढि़यों को देश भक्ति का जज्बा जगाते हुए अपने आवास पर शहीद भगत सिंह और शहीद चंद्रशेखर आजाद का प्रतिमा का अनावरण कर देश भक्ति संदेश दिया है।
शहीद भगत के सुपौत्र यादविंदर सिंह संधू ने किया नामकरण
वहीं जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी ने अपने बेटे का नामकरण भी करवाया। उन्होंने अपने बेटे का नाम शहीद भगत के सुपौत्र यादविंदर सिंह संधू के द्वारा शहीद अशफाक उल्ला खान का नाम देते हुए हजारों की भीड़ में मंच से उद्घोष करवाया।
क्या कहा शहीद भगत के सुपौत्र यादविंदर सिंह संधू
शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व शहीद भगत सिंह के पोते यादविंदर सिंह संधू ने अपने भाषण का शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा के उद्घोष व जयकारे के साथ किए। उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ मैं शहीदे आजम भगत का वारिस नहीं हूं। यहां बैठे सभी नौजवान साथी उनके वारिस है। साथ ही कहा कि यहां की भीड़ देख मुझे यह एहसास हो रहा है कि भगत सिंह कल भी जिंदा थे और आज भी जिंदा हैं और आने वाली पीढि़यों में भी जिंदा रहेंगे। उन्होंने कहा कि बरही विधायक अकेला ने 7 अक्तूबर 2023 को झारखंड इतिहास रच दिया।यादविंदर सिंह संधू ने बरही विधायक श्री उमाशंकर अकेला को भगत सिंह ब्रिगेड का सदस्यता ग्रहण करवाया और उन्हें ब्रिगेड का झारखंड प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया।
विधायक ने क्या कहा
विधायक अकेला ने कहा कि 30-40 वर्षों से शहीद भगत सिंह के वंशजों को बुलाने की मेरे मन में इच्छा जग रही थी । लेकिन यह शुभ घड़ी अब पूर्ण हुई। उन्होनें आगे कहा कि शहीद भगत सिंह के विचारों को राज्य में लागू कराने का प्रयास करूंगा। उनके विचार से पीढि़यों में नई उर्जा का संचार होगा। उनके अधूरे सपनों को पूरा करूंगा.विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि मुझे झारखंड भगत सिंह ब्रिगेड का अध्यक्ष बनाया गया है और मैं भगत सिंह के बलिदान के प्रति प्रेम को बुझने नहीं दूंगा.
कार्यक्रम में इनकी रही उपस्तिथि
प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्यतिथि के अलावे पूर्व सांसद भुनेश्वर महतो, विधायक मथुरा प्रसाद महतो, विधायक विनोद सिंह, विधायक नमन विक्सल कोंगाडी, विधायक राजेश कश्यप, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, विधायक अंबा प्रसाद, विधायक इरफान अंसारी, पूर्व विधायक रामलखन सिंह, जोगिंदर बैठा, जानकी यादव, ममता देवी, ओबीसी जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता सहित प्रखंड, जिला, अनुमंडल के अधिकारी उपस्थित थे।