गिरिडीह : नवरात्र की शुरुआत के साथ ही मां आदिशक्ति की आराधना के दिन शुरू हो गये हैं. नौ दिवसीय अनुष्ठान को लेकर गिरिडीह प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. इसी क्रम में रविवार को जिले के कई थानों में शांति समिति की बैठक हुई. जिला मुख्यालय के मुफ्फसिल थाने में आयोजित बैठक में कार्यपालक दडांधिकारी धीरेंद्र कुमार, सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान समेत समिति के कई सदस्य शामिल हुए. इस दौरान बैठक में उपस्थित समिति सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखीं. विशेष रूप से विसर्जन स्थल की साफ-सफाई एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति के साथ-साथ रोशनी की पूरी व्यवस्था करने का सुझाव दिया गया. और कहा कि छेड़छाड़ करने वाले युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है. समिति के सदस्यों से मिले सुझाव पर अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किये जायेंगे. अफवाह फैलाने वाले व असामाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। लेकिन समिति के सदस्यों और पूजा समिति के सदस्यों को भी अलर्ट मोड पर रहना होगा और हर गतिविधि की जानकारी पुलिस अधिकारियों को देनी होगी. बैठक में समिति सदस्य भागीरथ मंडल, अशोक राम सहित कई सदस्य उपस्थित थे.