हजारीबाग : 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती को पूरी दुनिया "अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस" के रूप में मनाती है, यह हम भारतीयों के लिए गर्व की बात है। उक्त बातें उपायुक्त नैंसी सहाय ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर कही.
2 अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उपायुक्त नैन्सी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक चौथे मनोज रतन ने समाहरणालय परिसर स्थित बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों को याद किया.
इसी क्रम में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक इंद्रपुरी चौक स्थित लाल बहादुर शास्त्री एवं गांधी स्मारक स्थल पहुंचे और उनके बलिदान को याद किया तथा उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये. उन्होंने कहा कि राष्ट्र के प्रति सच्ची देशभक्ति की भावना जागृत करने में इन महापुरुषों का महत्वपूर्ण योगदान है। उनका संपूर्ण जीवन हम सभी के लिए अनुकरणीय है।
बापू की जयंती के अवसर पर उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, डीडीसी, एसडीएम एवं सहायक समाहर्ता ने खादी ग्रामोद्योग बोर्ड हजारीबाग में पहुंचे और गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम
आज बापू की 154वीं जयंती के अवसर पर जिले में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. उपायुक्त ने कहा कि देश प्रेम एवं स्वच्छता के प्रति कठोर अनुशासन के मार्ग पर चलकर ही हम पूरे विश्व में एक आदर्श राष्ट्र के रूप में जाने जा सकते हैं। स्वच्छता को आत्मसात करके और देश को स्वच्छता प्रदान करके ही हम इन महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।आपको बता दें कि उपायुक्त ने समाहरणालय भवन परिसर स्थित गांधीजी के स्मारक को आत्मनिर्भरता की अविरल धारा, बापू का चरखा नाम दिया है.
