ऐप पर पढ़ें

तिसरी : आजूस नेता के नेतृत्व में पुराना ब्लॉक में ग्रामीणों के साथ एक दिवसीय बैठक, ग्रामीणों ने सुनाई अपनी पीड़ा

आजूस नेता नारायण यादव के नेतृत्व में पुराना ब्लॉक में ग्रामिनो के साथ एक दिवसीय बैठक किया...
WhatsApp Group Join Now
तिसरी : आजूस नेता के नेतृत्व में पुराना ब्लॉक में ग्रामिनो के साथ एक दिवसीय बैठक, ग्रामिनो ने सुनाई अपनी पीड़ा

गिरिडीह तिसरी से मनोज लाल बर्नवाल की रिपोट

तिसरी (गिरिडीह) : आजूस नेता नारायण यादव के नेतृत्व में पुराना ब्लॉक में ग्रामीणों के साथ एक दिवसीय बैठक किया गया जिसमें ग्रामीणों ने अपनी दुखडा सुनाते हुए नेता नारायण यादव से कहा बारिश के कारण कई गरीब के मकान ध्वस्त हो गए और जल माल का नुकसान हुआ उसका मदद की गुहार लगाई। आजसू नेता ये समस्या को सुनने के बाद आए हुए गरीब महिला और पुरुषों के साथ तिसरी बीडीओ के ऑफिस पहुंचे और सारा समस्या को सुनाते हुए एक उपायुक्त के नाम पर एक ज्ञापन देकर जो बारिश होने के कारण का कई लोगो का मकान ध्वस्त और जलमाल का नुकसान हुआ उसका अपने स्तर से जांच कर सरकार से लाभ दिलाने का मांग एवम आवास मुहैया कराने की बात कही।

तिसरी : आजूस नेता के नेतृत्व में पुराना ब्लॉक में ग्रामिनो के साथ एक दिवसीय बैठक, ग्रामिनो ने सुनाई अपनी पीड़ा

आजसू नेता नारायण यादव ने कहा अंचल में लम्बे समाय से बच्चों का आवासीय, जाति प्रमाण पत्र पेंडिंग में है समय सीमा के अंदर बना कर दे देना है। जिनका प्रमाण पत्र लंबित पड़ा हुआ है उसे जल्द से जल्द बनाया जाए। जो भी महिला और पुरुष ब्लॉक या अंचल के काम से आते है तो ब्लॉक कर्मचारी को कागजात को देखते हुए तुरंत कार्य कर देना चाहिए। इन्होंने कहा अगर गरीब या असहाय व्यक्ति से मुझे कोई शिकायत मिलेगा तो आजसू पार्टी बाध्य होकर आंदोलन करेगी। इस मौके पर रघुबीर रविदास, उषा देवी, मनोज रविदास, सुनीता देवी, चमेली देवी, बालेश्वर दास, चंदा रविदास आदि सैकड़ों महिला और पुरुष मौजूद थे।

तिसरी : आजूस नेता के नेतृत्व में पुराना ब्लॉक में ग्रामिनो के साथ एक दिवसीय बैठक, ग्रामिनो ने सुनाई अपनी पीड़ा तिसरी : आजूस नेता के नेतृत्व में पुराना ब्लॉक में ग्रामिनो के साथ एक दिवसीय बैठक, ग्रामिनो ने सुनाई अपनी पीड़ा


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment