गिरिडीह तिसरी से मनोज लाल बर्नवाल की रिपोट
गिरिडीह : तिसरी प्रखंड में वीडियो संतोष प्रजापति का स्थानांतरण होने पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में कर्मचारियों ने विदाई समारोह का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता प्रमुख राजकुमार यादव व संचालन राजन कुमार ने किया. इस दौरान प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मियों ने गुलदस्ता, अंगवस्त्र सहित कई चीजें बीडीओ को भेंट की. बीडीओ संतोष प्रजापति ने कहा कि तिसरी में दो वर्षों का कार्यकाल कैसे बीत गया पता ही नहीं चला. यह पल यादगार रहेगा, यहां के लोगों की याद आएगी. इधर सभी कर्मचारियों ने बीडीओ संतोष प्रजापति को धन्यवाद दिया और कहा कि आपका 2 साल कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा । इसके पूर्व बीडीओ कार्यालय में संतोष प्रजापति ने प्रभारी बीडीओ संग्राम मुर्मू को पदभार सौंपा. मौके पर प्रखंड व अंचल कार्यालय के सभी कर्मचारी मौजूद थे।