ऐप पर पढ़ें

चौपारण : दनुआ घाटी में सड़क हादसा, स्कॉर्पियो, ट्रक और फॉर्च्यूनर आपस में भिड़े

दनुआ घाटी में कई वाहन आपस में टकराया, कोई हताहत नहीं। मौके पर पहुंची...
WhatsApp Group Join Now
चौपारण : दनुआ घाटी में सड़क हादसा, स्कॉर्पियो, ट्रक और फॉर्च्यूनर आपस में भिड़े
चौपारण (हजारीबाग) : दनुआ घाटी में कई वाहन आपस में टकराया, कोई हताहत नहीं। मौके पर पहुंची प्रशासन। चौपारण के चर्चित दनुआ घाटी में शुक्रवार सुबह लगभग 11:00 बजे कई वाहन आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि गनीमत रहा कि इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। वहीं जीटी रोड पर वाहनों का परिचालन कुछ देर के लिए बाधित रहा। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही चौपारण थाना प्रभारी शंभु नंद ईश्वर दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थितियों का जायजा लेकर तत्काल दुर्घटनाग्रस्त सभी वाहनों को जीटी रोड से हटाकर किनारे किया। जिससे वाहनों का परिचालन शुरू हो सका। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि दनुआ घाटी के हथिया बाबा मंदिर ढलान के पास जहां एक अनियंत्रित स्कार्पियो वाहन ट्रक को टक्कर मार दी। वहीं एक अनियंत्रित फॉर्च्यूनर कार ट्रक से टकरा कर जीटी रोड के किनारे झाड़ियों में चली गई। गनीमत रहा कि इन सभी घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि घाटी में गति नियंत्रक बोर्ड लगाने के बावजूद भी इन वाहनों की स्पीड काफी रहती है, जिससे घटनाएं घट रही है। इस पर भी नियम अनुसार गाइडलाइन जारी कर दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास किया जाएगा।

खबर अपडेट की जा रही है... चौपारण : दनुआ घाटी में सड़क हादसा, स्कॉर्पियो, ट्रक और फॉर्च्यूनर आपस में भिड़े


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment