सभी के सहयोग से देवघर को बेहतर व सुंदर बनाने की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता
देवघर : उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में आज दिनांक 12.10.2023 को चैम्बर ऑफ कॉमर्स के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले में उद्योगों को और बढ़ावा देने के अलावा विकास से जुड़े विभिन्न बिंदुओ पर विस्तृत चर्चा की गई।इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर द्वारा देवघर जिला अंतर्गत नए उद्योग स्थापित करने के साथ साथ शहर में विधि व्यवस्था, पर्यटन को बढ़ावा देने, आमजनों के सुरक्षा एवं वाहनों के पार्किंग को लेकर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अधिकारियों से सहयोग करने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा देवघर शहर सही मायने में तभी विकसित होगा जब हम यहाँ नए उद्योगों को स्थापित करने हेतु अनुकूल माहौल बना सके। साथ ही देवघर शहर के लोग व बाहर से आने वाले लोग हेतु बेहतर यातयात व्यवस्था हो, पर्यटन की व्यवस्था हो, आमजन अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके, इसी उद्देश्य से सबको सहयोग करने की आवश्यकता है। वही शहर की सड़कों व मुख्य स्थलों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के संबंध में उपायुक्त ने कहा कि इस दिशा में जिला स्तर पर कार्य किया जा रहा है और आगे भी शहर को अतिक्रमणमुक्त रखने हेतु कार्यवाई की जाती रहेगी। साथ ही नो पार्किंग एरिया में किसी भी परिस्थिति में वाहनों को पार्क ना करे अन्यथा जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा विधि सम्मत कार्यवाई की जाएगी। इसके अलावा उपायुक्त ने चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों से कहा कि शहर के मुख्य स्थलों एवं मुख्य बाजार में लोग आसानी से खरीदारी कर सके इस हेतु आप सभी वाहनों के पार्किंग हेतु जगह चिन्हित कर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए, ताकि सभी की सुविधा के अनुकूल जिला प्रशासन द्वारा आप सभी के सहयोग से उसपर उचित निर्णय लिया जाएगा।बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अजित पीटर डूंगडूंग ने कहा कि शहर में विधि व्यवस्था कायम रखने व आमजनों के जान-माल की सुरक्षा हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार गस्ती किया जा रहा है। आप सभी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों से अपील है कि सुरक्षा व विधि- व्यवस्था कायम रखने हेतु अतिरिक्त पुलिस चौकी (टीओपी) की आवश्यकता है तो आप सभी इस संबंध में लिखित जानकारी दे। इस दिशा में उचित कार्यवाई किया जाएगा।बैठक में उपरोक्त के अलावे नगर आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल, चैम्बर ऑफ कॉमर्स संथाल परगना, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, देवघर, चैम्बर ऑफ कॉमर्स बैद्यनाथधाम, स्पियडा एसोसिएशन, खुदरा व्यसाय संघ, स्वर्ण व्यवसायी संघ, कपड़ा व्यवसायी संघ आदि के सदस्य आदि उपस्थित थे।