ऐप पर पढ़ें

जमशेदपुर : एसएसपी ने बिस्टुपुर कॉन्फ्रेंस हॉल में मालिकों के बीच 285 गुम मोबाइल का किया वितरण

बिष्टुपुर थाना परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में गुरुवार एसएसपी किशोर कौशल ने मालिकों...
WhatsApp Group Join Now
जमशेदपुर : एसएसपी ने बिस्टुपुर कॉन्फ्रेंस हॉल में मालिकों के बीच 285 गुम मोबाइल का किया वितरण
जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में गुरुवार एसएसपी किशोर कौशल ने मालिकों के बीच 285 गुम हुए मोबाइल का वितरण किया। इस दौरान एसपी ग्रामीण सह प्रभारी एसपी सिटी ऋषभ गर्ग, डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता, बिष्टुपुर थाना प्रभारी अंजनी कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। इस दौरान गुम हुए मोबाइल को वापस पाकर महिला और पुरुषों के चेहरे खिल उठे। इसके लिए सभी ने एसएसपी का आभार भी व्यक्त किया। मौके पर एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि लोग रुपया-रूपया जोड़कर मोबाइल की खरीदारी करते हैं और जिसके गुम होने से उन्हें काफी निराशा भी होती है। हमारी कोशिश है कि गुम हुए सभी मोबाइल को उनके मालिकों तक सही सलामत पहुंचाया जा सके। साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि अगर कहीं भी उन्हें मोबाइल मिले तो उसे अपने पास न रखकर स्थानीय थाने में जाकर जमा करा दें। जबकि उन्होंने लोगों से लालच में आकर कम पैसे में चोरी का मोबाइल न खरीदने की अपील भी की है। ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि अब तक 1434 खोया हुआ मोबाइल पुलिस द्वारा ढूंढकर उनके वास्तविक मालिकों को वापस लौटाया गया है और यह कार्य आगे भी जारी रहेगा। वहीं उन्होंने मोबाइल बरामद करने वाले पुलिसकर्मियों की सराहना भी की।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment