चौपारण (हजारीबाग) : बरही विधायक के चौपारण स्थित आवास पर शनिवार को शहीद भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा का अनावरण होना है. इसको लेकर तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं. बरही विधायक उमा शंकर अकेला ने गुरुवार को हजारीबाग परिसदन भवन में प्रेस वार्ता कर बताया कि दोनों शहीदों की प्रतिमा का अनावरण भगत सिंह के भाई के पौत्र यादवेंद्र सिंह संधू करेंगे. उन्होंने इसके लिए अपनी सहमति भी दे दी है.
वहीं, विधायक के इकलौते बेटे और जिला परिषद सदस्य रविशंकर अकेला के बेटे भगत सिंह की जन्मोत्सव की तैयारी में भी समर्थक जुटे हुए हैं. जन्मोत्सव और प्रतिमा अनावरण समारोह में झारखंड के करीब 10 विधायक भी शामिल होंगे. इनमें विधायक मथुरा प्रसाद महतो, रामचंद्र सिंह, विनोद सिंह, नमन विक्सल कोंगाड़ी, राजेश कश्यप, कालिंदी, पूर्णिमा नीरज सिंह, अंबा प्रसाद, जय मंगल सिंह, भूषण बारा, सोनाराम सिंकू, अमित यादव, डॉ. लंबोदर महतो, पूर्व विधायक बाबू निरंजन प्रसाद सिंह, गौतम सागर राणा, रामलखन सिंह, जनार्दन पासवान, जोगिंदर बैठा, जानकी यादव, ममता देवी के अलावा हजारीबाग, कोडरमा और चतरा के डीसी, एसपी समेत प्रखंड, जिला और अनुमंडल स्तर के अधिकारी होंगे शामिल.
