ऐप पर पढ़ें

देवघर : जरूरतमंदों की इलाज करते हैं देश के ख्याति प्राप्त न्यूरो सर्जन - डॉ केके चौधरी

मधुपुर से पूर्वजों का जुड़ाव और बचपन का भावनात्मक लगाव देश के प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन...
WhatsApp Group Join Now
देवघर : जरूरतमंदों की इलाज करते हैं देश के ख्याति प्राप्त न्यूरो सर्जन - डॉ केके चौधरी
सुधांशु शेखर देवघर : मधुपुर से पूर्वजों का जुड़ाव और बचपन का भावनात्मक लगाव देश के प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ केके चौधरी को बरबस मधुपुर खींच लाता है। वह इलाके के उपेक्षित और वंचित लोगों की सेवा के उद्देश्य से स्थानीय अनुराग अस्पताल आते हैं। मस्तिष्क चोट, ट्यूमर, नसरोग सहित मस्तिष्क की विभिन्न बीमारियों से जूझ रहे इलाके के गरीब मरीजों की समस्याओं को देखते हुए वह मधुपुर आकर गरीब मरीजों का न्यूनतम शुल्क पर इलाज करते हैं। विभिन्न शहरों से लोग यहां इलाज के लिए पहुंचते हैं। इससे सैकड़ो मरीज और उनके परिजनों को राहत मिली है। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई जैसे शहर जाकर इलाज नहीं करना पड़ता। डॉ केके चौधरी देश के प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन है। वर्तमान में मेड़ियोर अस्पताल,सर गंगाराम अस्पताल नई दिल्ली सहित कई अस्पतालों में अभ्यास करते हैं। पिछले 30 वर्ष से एक न्यूरोसर्जन विशेषज्ञ के रूप में ख्याति प्राप्त है। मस्तिष्क सर्जरी, ब्रेन टयूमर सर्जरी, माइक्रो डिस्केक्टॉमी सहित मस्तिष्क रोगों के इलाज के लिए देश के विभिन्न हिस्सों के लोग उनके पास जाते हैं। विशेषज्ञ न्यूरो सर्जन डॉक्टर केके चौधरी अपने बचपन के मित्र रामसेवक और डॉक्टर अरुण गुटगुटिया के अनुरोध पर प्रत्येक माह के दूसरे सप्ताह के शुक्रवार और शनिवार को अनुराग अस्पताल में जरूरतमंद गरीब मरीजों का इलाज करते हैं। देवघर एयरपोर्ट चालू होने से विख्यात न्यूरो सर्जन के मधुपुर पहुंचने में सुविधा हो रही है।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment