ऐप पर पढ़ें

गिरिडीह : ढिबरा लदा तीन ट्रैक्टर तिसरी पुलिस ने किया जप्त, मवेशियों की तलाश में गई थी पुलिस

जहां सरकार और वन विभाग ढिबरा का अवैध उत्खनन पर रोक लगाने का अथक...
WhatsApp Group Join Now
गिरिडीह : ढिबरा लदा तीन ट्रैक्टर तिसरी पुलिस ने किया जप्त, मवेशियों की तलाश में गई थी पुलिस
गिरिडीह तिसरी से मनोज लाल बर्नवाल की रिपोर्ट

तिसरी (गिरिडीह) : जहां सरकार और वन विभाग ढिबरा का अवैध उत्खनन पर रोक लगाने का अथक प्रयास कर रही हैं तो वहीं दूसरी ओर गावां वन क्षेत्र के जंगलों से इन दिनों ढिबरा का धड़ल्ले से तस्करी किया जा रहा है। वही वन विभाग के प्रयास का ढीबरा माफियाओं पर कोई असर नहीं देखा जा रहा है। ऐसा ही मामला कुछ तिसरी के बरवाडीह से निकल कर आया है जहां मवेशियों की तलाश में गई तिसरी पुलिस ने ढीबरा का अवैध परिवहन कर रहे तीन ट्रैक्टर को किया जप्त।

बता दें की बीते दिन पशुओं को पिकअप गाड़ी से गांवा और तिसरी थाना क्षेत्र होते हुए नवादा से गिरिडीह व बंगाल ले जाया जा रहा था जिसे ग्रामीणों ने वाहन समेत दर्जनों पशुओं को जब्त कर तिसरी पुलिस को सौप दिया था। इसी बीच कुछ पशुओं को राहगीर व ग्रामीण लेकर भाग गए थे। मामले की सूचना मिलने पर तिसरी पुलिस मवेशियों की खोजबीन करने गई जहां उन्हें तेतरिया के तरफ से बरवाडीह आ रहे ढीबरा लदा तीन ट्रैक्टर को पुलिस ने जप्त कर लिया और उसे जब्त कर तिसरी थाना ले गई।

गिरिडीह : ढिबरा लदा तीन ट्रैक्टर तिसरी पुलिस ने किया जप्त, मवेशियों की तलाश में गई थी पुलिस ग्रामीणों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यह ट्रैक्टर और ढीबरा पप्पू यादव, अशोक यादव, कृष्ण यादव का बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन वाहनों को ट्रैक्टर से एक जगह ढिबरा को डंप करना था, जहां से इसे ट्रक से तिलैया भेज दिया जाता। ज्ञात हो कि तिसरी एवं गावां के कई सीमावर्ती इलाकों में बड़े पैमाने पर ढिबरा का अवैध कारोबार अभी भी हो रहा है। जानकार बताते है की तिसरी और गांवा थाना क्षेत्र के बरवाडीह में कई महीने से कारोबार चल रहा है। ढिबरा माफिया रोज नये नये हतकंडे अपनाकर कारोबार कर रहें है। जंगल में ही ट्रैक्टर से मंगवाकर ट्रक से तिलैया और गिरिडीह भेजा जाता है। फिलहाल जो भी हो इस करवाई से ढिबरा माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment