हजारीबाग : माता रानी का पूजा अर्चना बड़े ही धूमधाम के साथ की जा रही है। शहर के विभिन्न अखाड़ों के द्वारा माता रानी की पूजा अर्चना की जा रही उन्ही अखाड़े में से एक शहर का सबसे चर्चित बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति की सातवीं व अंतिम बैठक मल्लाह टोली स्थित धर्मशाला प्रांगण में राजेश गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत माता रानी की जयकारों के साथ किया गया सभी ने एक स्वर से माता का जयकारा लगाकर पूजा को भव्य रूप से बनाने का संकल्प लिया। इसके उपरांत बैठक विधिवत रूप से प्रारंभ हुई पूजा की हर गतिविधियों पर वार्तालाप किया गया। सुरक्षा, भोग, शोभा यात्रा, विद्युत सज्जा सहित कई अन्य मुद्दों पर गंभीरता रूप से वार्तालाप हुई। बताया गया कि 20 अक्टूबर को दोपहर 1:00 बजे पंडाल परिसर के समीप दरिद्र नारायण सेवा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद संध्या काल में 20 तारीख को भव्य पंडाल का उद्घाटन महासमिति के संस्थापक सदस्य सदानंद सेन के द्वारा किया जाएगा। इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए मां दुर्गे का पट खुल जाएगा। वही 21 तारीख को प्रातः काल में पंडाल परिसर से भव्य डोली यात्रा निकाली जाएगी। बुढ़वा महादेव मंदिर में पूजा अर्चना किया जायेगा।
मौके पर महासमिति के अध्यक्ष प्रमोद यादव ने सभी को नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि
पंडाल परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा हेतु उत्तम व्यवस्था की गई है। हमारे वॉलिंटियर हर जगह तैनात रहेंगे। साथ ही कहा की पूजा पंडाल में आप समस्त हजारीबाग वासी सादर आमंत्रित है।
मौके पर सचिव दीप नारायण निषाद ने कहा कि पिछले 1 महीने से चल रही पूजा अर्चना की तैयारी पूरी कर ली गई है। 20 तारीख को संध्या काल में माता रानी का पट श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा। 24 तारीख को भव्य शोभा यात्रा के साथ माता रानी को अंतिम विदाई दी जाएगी
मौके पर :– अध्यक्ष प्रमोद यादव, सचिव दीप नारायण निषाद, शिवदीप सिंह,दिलीप जायसवाल,ओम प्रकाश गुप्ता, राजेश गुप्ता, उदय शंकर गुप्ता,प्रदीप जैन,बाल गोविंद निषाद,निशिकांत सिन्हा,प्रकाश सिंह,पवन रावत खण्डेलवाल, गुड्डन सोनकर, प्रमोद खण्डेलवाल,पीकू यादव,रितेश खण्डेलवाल,दिलीप सोनी, किशोर सोनी, अर्जुन यादव,प्रेम निषाद,बिनोद केशरी, तुलसी गुप्ता,संतोष गुप्ता,राजेश सोनी,अनिल प्रसाद,अमन कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।