ऐप पर पढ़ें

हृदय विदारक घटना : हज़ारीबाग लोटवा जलाशय में डूबने से 6 बच्चों की मौत, काफी मशक्कत के बाद सभी बच्चों के शव बरामद, हुई पहचान

नहाने के दौरान लोटवा डैम में डूबे, तीन शव निकाले गये, तीन की तालाश...
WhatsApp Group Join Now
हृदय विदारक घटना, हज़ारीबाग लोटवा जलाशय में डूबने से 6 बच्चों की मौत
नहाने के दौरान लोटवा डैम में डूबे, सभी बच्चे निजी स्कूल, इचाक के बताए जा रहे है।
लोटवा डैम में डूबने से माउंट एग्माउंट स्कूल के छह बच्चों की मौत, हुई पहचान, मौके पर पहुंचे परिजनों की चीख-पुकार से लोटवा डैम परिसर दहला

हज़ारीबाग़ : हजारीबाग से हृदय विदारक घटना. हज़ारीबाग जिले के इचाक प्रखंड अंतर्गत एक डैम में छह बच्चे डूब गये हैं. जिसमें पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सभी बच्चों के शव बरामद कर लिए. सभी की उम्र करीब 15 से 17 साल बताई जा रही है.

यह हादसा एनएचएआई 33 और नेशनल पार्क के पास स्थित लोटवा डैम पर घटी. मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी बच्चे हज़ारीबाग़ से लोटवा डैम आये थे. इसी बीच वे सभी नहाने के दौरान लोटवा डैम में डूबे. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, लोटवा डैम में डूबने वाले छह बच्चों की पहचान सुमीत कुमार, रजनीश पांडे (ओकनी), शिवसागर (मटवारी), प्रवीण गोप (दीपुपाढ़ा), मंयक (मटवारी) और ईशान सिंह (दीपुगढ़ा) के रूप में की गई है. .

सभी 6 बच्चे माउंट एग्मोंट स्कूल, हज़ारीबाग़ के थे।

सभी 6 बच्चे माउंट एग्मोंट स्कूल, हज़ारीबाग़ के बताए जा रहे हैं. बच्चे सुबह में एक साथ डैम आये थे. सभी बच्चे बाहर अपनी स्कूल ड्रेस उतारी और फिर पानी में उतर गए. जिसके बाद ये बड़ा हादसा हो गया. ग्रामीण व गोताखोर भी राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं. घटना के बाद स्कूल में भी कोहराम मच गयी. मौके पर पहुंचे परिजनों की चीख-पुकार से लोटवा डैम परिसर दहला. पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है कि बच्चे वहां कैसे पहुंचे।

हृदय विदारक घटना : हज़ारीबाग लोटवा जलाशय में डूबने से 6 बच्चों की मौत, तीन की तालाश जारी


लोटवा डैम मे नहाने के क्रम मे हुई दर्दनाक घटना, 6 छात्रों की डूबने से हुई मौत, मातम का माहौल

हृदय विदारक घटना : हज़ारीबाग लोटवा जलाशय में डूबने से 6 बच्चों की मौत
रांची : झारखंड के हजारीबाग जिले से हृदय विदारक घटना घटी जहां इचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत लोटवा डैम मे डूबने से छात्रों की मौत हो गई। माउंट एगमाउंट स्कूल हज़ारीबाग के विद्यार्थियों ने अचानक नहाने की योजना बनाया। नहाने के दौरान दो छात्र पानी के आगे बढ़ने लगे। आगे चल रहे दो साथी पानी के बहाव में डूबने लगे। जिसे देखकर अन्य छात्र भी बचाने गए। अधिक गहराई एवं तेज बहाव के कारण सभी छः डूबने लगे। बचाने के क्रम में एक अन्य छान्न सानू कुमार घास में फस गया जिसके कारण वह गहरे पानी में जाने से बच गया। जबकि सानू अन्य 6 साथी गहरे पानी में डूब कर उसके आंखों के सामने अपनी हस्ती खेलती मस्ती भरी जिंदगी को पल में गवां बैठे। साथियों को एक साथ डूबते देख सानू पूरी तरह स्तब्ध हो गया। वह डैम के किनारे स्तब्ध स्थिति में पड़ा रहा। इसके बाद उसने अपनी मोबाइल से 100 डायल में फोन करके स्थानीय पुलिस को सूचना दिया। इसके बाद इचाक थाना प्रभारी, जिला बल के साथ लोटवा डैम पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए लोटवा गांव के स्थानीय गोताखोरों के टीमों को बुलाकर शव के निकलने की प्रक्रिया शुरू कर दी। घटना की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। इसके बाद लोगों की भीड़ डैम के किनारे उमड़ पड़ी। मृतकों के शव को स्थानीय गोताखोरों, ग्रामीण एवं प्रशासन की मदद से निकाला गया। वही सभी 6 शवों को पोस्टमार्ड्स के लिए भेज दिया गया। इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। जिसे देखकर हर किसी इंसान का दिल द्रवित हो गया। लोग यह कह रहे थे कि यह घटना नवरात्र जैसे पवित्र त्यौहार के अवसर पर अपने माता-पिता रिश्तेदार और परिजनों के सपनों को पल में चकनाचूर कर बैठे। सानू ने बताया कि वह सात मित्रों के साथ दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी से लोटवा डैम पहुंचा था। वहां पहुंचते ही सभी साथी मिक्चर विस्कुट खाया। जिसके बाद सभी ने स्कूल ड्रेस उतार दिया। जिसके बाद दो साथी एक साथ पानी में उतरे, जबकि पीछे पांच साथी चल रहे थे। इतने में आगे चल रहे दोनो डूबने लगे और बचाओ बचाओ आवाज लगाई। आवाज सुनकर दो साथी बचाने गए तब तक दोनो गहरे पानी में चले गए थे। चारो को डूबता देख हम तीन अन्य साथी एक साथ बचाने के लिए पानी में आगे बढ़ ही रहे थे की मेरा पैर घास में फंस गया। इतने में दो साथी मुझे छोड़कर आगे बढ़ गए। इस तरह छः साथियों एक दूसरे को बचाने के चक्कर में देखते ही देखते गहरे पानी में डूबते चले गए। स्थानीय गोताखोरो दीपक कच्छप, कमल आंव, छोटेलाल राम, विनोद कच्छप, रतन कच्छप, दीपू कच्छप, आकाश मिंज, महेश पासवान, उपेंद्र दास, शव निकालने में मुख्य भूमिका रहा। घटना स्थल पर विधायक अमित यादव, डीएसपी राजीव कुमार, जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, थाना प्रभारी धनजय सिंह, अंचलाधिकारी मनोज महथा, बीडीओ संतोष कुमार, जिलाध्यक्ष मुखिया संघ रंजीत कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि सिकेंद्र कुमार दास, जिला परिषद वसंत मेहता सांसद प्रतिनिधि भागवत मेहता, ओम प्रकाश मेहता, बीस सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम, वरकाखुर्द मुखिया सिकेंद्र राम, डुमरौन मुखिया चौहान महतो सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।

हजारीबाग के लोटवा डेम में डूबने से इनकी हुई है मौत

1. मयंक सिंह, पिता अशोक सिंह, मटवारी, हजारीबाग।
2. ईशान कुमार, पिता मुकेश कु सिंह, भुसाई, इचाक।
3. शिव सागर, पिता शंकर रजक, मटवारी। 
4. रजनीश पांडेय, पिता राजीव पांडे, ओकनी, हजारीबाग।
5. प्रवीण कुमार यादव पिता द्वारिका प्रसाद यादव, वनगावां पदमा।
6. सुमित कुमार साव पिता विजय साव रोमी, कटकमसांडी।

हृदय विदारक घटना : हज़ारीबाग लोटवा जलाशय में डूबने से 6 बच्चों की मौत, तीन की तालाश जारी हृदय विदारक घटना : हज़ारीबाग लोटवा जलाशय में डूबने से 6 बच्चों की मौत, तीन की तालाश जारी


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment