यह मामला नगर थाना क्षेत्र के बड़ा चौक के राजगढ़िया मंदिर का है. घटना के बाद पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल खंगालने में जुटी है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है. मूर्ति सोने की थी या अन्य धातु की, इसकी भी जांच की जा रही है। जल्द ही चोरी करने वालों को दबोचा जाएगा।
इस मंदिर का संचालन राजगढ़िया परिवार द्वारा किया जा रहा है, जहां कई अष्टधातु और कीमती मूर्तियां मौजूद थीं, जिन्हें चोरों ने चुरा लिया है. मंदिर के पुजारी के मुताबिक हर दिन की तरह वह सोमवार की दोपहर मंदिर बंद कर घर चले गये थे. शाम करीब साढ़े चार बजे जब आरती करने मंदिर पहुंचे तो देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है.
जब वह मंदिर में दाखिल हुए तो देखा कि मंदिर के अंदर स्थापित बजरंग बली की मूर्ति के पैर से दो सोने के सिकड़ी, अष्टधातु से बनी चार लड्डू गोपाल की मूर्तियां और अन्य सामान गायब थे, जबकि दान पेटी से नकदी भी गायब थी। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना राजगढ़िया परिवार के सदस्यों को दी। इसके बाद राजगढ़िया परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी नगर थाने को दी. सूचना मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी भिखारी राम, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.