ऐप पर पढ़ें

देवघर : उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वेयर हाउस का किया निरीक्षण

उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल सागर द्वारा कल्याणपुर स्थित वेयर हाउस...
WhatsApp Group Join Now
देवघर : उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वेयर हाउस का किया निरीक्षण
देवघर : उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वेयर हाउस का किया निरीक्षण
देवघर : उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल सागर द्वारा कल्याणपुर स्थित वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, वीवीपीएटी हॉल, बीयू हॉल के साथ आवश्यक विभिन्न पहलुओं का जायजा लिया गया। साथ हीं उपायुक्त ने सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं के अलावा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी मापदण्डों के अनुपालन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त विशाल सागर ने वेयर हाउस गेट पर लगाये गये सील की जांच करते हुए परिसर में प्रतिनियुक्त जवानों के साथ परिसर व कमरों में लगे सीसीटीवी कैमरे एवं अग्निशमन यंत्रों का अवलोकन करते हुए समय-समय पर फायरबाॅक्स मशीनों की जाँच करते रहने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही उपायुक्त ने अग्निशमन यंत्रो के सही तरीके उपयोग को लेकर उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देशित किया कि प्रतिनियुक्त पुलिस के जवानों को अग्निशमन विभाग से प्रशिक्षण दिलाने का निर्देश दिया है।

निरीक्षण के क्रम में उपरोक्त के अलावे उप-निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, गोपनीय प्रभारी विवेक मेहता, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी व पुलिस पदाधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment