ऐप पर पढ़ें

गिरिडीह : तिसरी बीईईओ ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय अडसार के प्रधानाध्यापक राजेश गोस्वामी को ग्लोबल देकर किया सम्मानित

तिसरी प्रखंड के पल्मरुआ पंचायत में पदस्थापित उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू में कार्यरत...
WhatsApp Group Join Now
तिसरी बीईईओ ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय अडसार के प्रधानाध्यापक राजेश गोस्वामी को ग्लोबल देकर किया सम्मानित
गिरिडीह : तिसरी बीईईओ ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय अडसार के प्रधानाध्यापक राजेश गोस्वामी को ग्लोबल देकर किया सम्मानित
गिरिडीह : तिसरी प्रखंड के पल्मरुआ पंचायत में पदस्थापित उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू में कार्यरत शिक्षक राजेश गोस्वामी को तिसरी बीईईओ रंजीत चौधरी ने ग्लोबल देकर समानित किया ।

राजेश गोस्वामी जो देवघर जिले के रहने वाले है वह तिसरी उर्दू मध्य विधायक में एक लंबे वर्षो से प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत है और गोस्वामी ने बताया हम अपनी काम को ईमानदारी और निष्ठापूर्वक बच्चे व बच्चियों को खेल के साथ साथ पढ़ाने का भी काम किया है जिसका उदाहरण है खेलो झारखंड का जो उपयोगिता जिला में किया गया था जिसमे हमारे ही स्कूल से पंद्रह बच्चे ब बच्चियों को मेडल देकर समानित किया गया था।

वही बीईईओ साहब रंजीत चौधरी ने हमारी कार्यशाली को देखते हुए सम्मानित किया है जो हम बीईईओ साहब और जिले तमाम अधिकारी को धन्यवाद देता हूं ।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment