बरही (हजारीबाग) : दिनांक 02/10/2023(सोमवार) को विश्व हिंदू परिषद गौरियाकरमा की बैठक दुर्गा मंदिर गौरियाकरमा में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता बरही प्रखंड उपाध्यक्ष श्री निरंजन केशरी एवं संचालन जिला सह मंत्री श्री गुरुदेव गुप्ता द्वारा की गई।
उक्त बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। इस बैठक में शौर्य जागरण यात्रा जो 08 अक्टूबर 2023 को धूर्वा, राँची के जगन्नाथ मैदान में 11 बजे सभी सनातनी बंधुओं को अधिक से अधिक संख्या में पहूँचने की अपील की गई।गौरियाकरमा से सुबह 08:00 बजे बरही में एकत्रित होकर शौर्य यात्रा धुर्वा, राँची के लिए रवाना होगी।
आज की बैठक में सर्वसम्मति से गौरियाकरमा पंचायत का दायित्व संरक्षक के रूप श्री राजन यादव, संयोजक श्री सोनू पाण्डेय, सह संयोजक श्री उपेन्द्र दास एवं श्री ललन चंद्रवंशी को सौंपा गया।
मौके पर प्रखंड सह मंत्री प्रदीप चंद्रवंशी, प्रखंड प्रमुख राहुल राणा, हेमंत कुमार, छोटन कुमार, बिट्टू कुमार, संजय कुमार, शिवकुमार पाण्डेय, द्वारिका प्रसाद मेहता, राजू मेहता, धर्मपाली पासवान,राजन यादव,सोनू पाण्डेय,उपेन्द्र दास,ललन चंद्रवंशी,अरूण कुमार एवं सनातनी रामभक्त उपस्थित थें।