तिसरी : एससी थाना नवादा के पुलिस टीम ने तिसरी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के सहयोग से इश्तिहार चिपकाया गया।आरोपी को गिरफ्तार करने आई पुलिस टीम के पहुंचने के पहले आरोपी अमित जिंडल फरार हो गया।
आवेदक नवादा थाना क्षेत्र के लाइनपार मिर्जापुर निवासी सुधीर चौधरी ने नवादा एसटी एससी थाना में अमित जिंडल और सुबोध कुमार पर तीन वर्ष पूर्व टैक्सवे सर्विस लिमिटेड का पासवर्ड आई डी दिलाने के नाम पर एक लाख छप्पन हजार रुपए दो बार में लिया।लोक डाउन का बहाना बनाकर टाल मटोल करने लगा तो चार अप्रैल 2022 को तिसरी में अमित जिंडल का घर पैसा वापस मांगने गया तो सुबोध कुमार और अमित जिंडल दोनो ने पैसा वापस करने से इंकार किया। ओर जाति सूचक गाली दी गई। इस मामले को लेकर दोनो आरोपी के खिलाफ नवादा एसटी एससी थाना में 2022 में ही प्राथमिकी दर्ज कराया गया। आरोपी सुबोध कुमार नवादा थाना क्षेत्र के अंकरी गांव का निवासी है जिसे दो माह पूर्व पुलिस जेल भेज चुकी है। दूसरे आरोपी को पुलिस तलाश कर रही है।
