ऐप पर पढ़ें

चौपारण : दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला चयकला के मुख्यपथ व करमा आहार के जीर्णोद्धार का बरही विधायक ने किया शिलान्यास

दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला चयकला का मुख्यपथ का बहुत जल्द ही कायाकल्प होने वाला...
WhatsApp Group Join Now
चौपारण : दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला चयकला के मुख्यपथ व करमा आहार के जीर्णोद्धार का बरही विधायक ने किया शिलान्यास
चौपारण (हजारीबाग) : दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला चयकला का मुख्यपथ का बहुत जल्द ही कायाकल्प होने वाला है। जिसका शिलान्यास बरही विधायक सह निवेदन समिति के सभापति उमाशंकर अकेला ने शनिवार को महराजगंज चौक पर लगे शिलापट्ट में नारियल फोड़कर किया। ततपश्चात विधायक श्री अकेला ने प्रखण्ड के यवनपुर पंचायत के भदेल और पौज में ट्रांसफर का उद्घाटन फीता काट कर किया। उसके बाद उन्होंने चयकला पंचायत के करमा आहार के गहरीकरण और सौंदर्यीकरण का उद्घाटन नारियल फोड़ कर किया। ततपश्चात पंचायत भवन चयकला के परिसर में मुखिया हेलाल अख्तर के नेतृत्व में भब्य समारोह आयोजित कर विधायक श्री अकेला का जोरदार स्वागत किया गया। जहां चयकला के समस्तवसियो की ओर से उन्हें सड़क निर्माण के लिए आभार ब्यक्त किया गया। इस दौरान विधायक श्री अकेला ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के हर समस्याओं का समाधान करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहा हूँ। और यह आपलोगों के सहयोग से ही सम्भव है। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मंटु यादव, निजामउद्दीन अंसारी,मुखिया प्रतिनिधि मौलाना हेलाल अख्तर,मुखिया जानकी यादव,बैजू गहलौत,बीरबल साहू, ईक़बाल अनसारी,बनवारी प्रसाद, गुलाम सरवर,बीरबल रविदास, भीम नायक, महमूद आलम,सलाम उद्दीन,मोहम्मद जकाउल्लाह,मोहम्मद समी अख्तर,मोहम्मद आसिम रजा,मोहम्मद फसीह उद्दीन सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे ।

चौपारण : दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला चयकला के मुख्यपथ व करमा आहार के जीर्णोद्धार का बरही विधायक ने किया शिलान्यास चौपारण : दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला चयकला के मुख्यपथ व करमा आहार के जीर्णोद्धार का बरही विधायक ने किया शिलान्यास चौपारण : दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला चयकला के मुख्यपथ व करमा आहार के जीर्णोद्धार का बरही विधायक ने किया शिलान्यास


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment