ऐप पर पढ़ें

देवघर : विशेष शिविर के माध्यम से ऑन द स्पॉट विभिन्न मामलों का किया गया निष्पादन

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में सारवां प्रखण्ड के कुसमाहा...
WhatsApp Group Join Now
देवघर : विशेष शिविर के माध्यम से ऑन द स्पॉट विभिन्न मामलों का किया गया निष्पादन
देवघर : विशेष शिविर के माध्यम से ऑन द स्पॉट विभिन्न मामलों का किया गया निष्पादन
देवघर : उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में सारवां प्रखण्ड के कुसमाहा पंचायत अन्तर्गत आदिम जनजाति गांव हरलाडीह में विशेष शिविर का आयोजन किया गया, ताकि शत प्रतिशत ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उपायुक्त ने सभी का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि विशेष शिविर के आयोजन का मुख्य उदेश्य है कि सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से सुयोग्य लाभुकों को लाभान्वित करना। वहीं जिला प्रशासन का प्रयास रहता है कि कार्यक्रमों के माध्यम से आमजनमानस से सीधा संवाद करते हुए कैसे उनके पंचायत को बेहतर और समृद्ध बनाने की दिशा में कार्य किया जा सके। उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गयी कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 15 नवम्बर से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा, जिसके तहत जिले के सभी 194 पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन कर ऑन द स्पॉट समस्याओं का समाधान व सुयोग्य लाभुकों को योजना के लाभ से लाभान्वित किया जायेगा। आगे उपायुक्त ने सर्वजन पेंशन योजना के अलावा सरकार की महत्वकांक्षी योजना अबुआ आवास योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना एवं अबुआ बीर दिसोम अभियान के तहत वन अधिकारी पट्टा वितरण की जानकारियों से सभी को अवगत कराया। साथ ही उपायुक्त ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अपने पंचायत व समाज को बेहतर दिशा प्रदान करने में शिक्षा की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसे में आवश्यक है कि आप सभी पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें और ड्रॉप आउट बच्चों व उनके परिजनों को जागरूक करें। साथ ही उपायुक्त ने बच्चियों को सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना से जोड़ने के अलावा स्कूल से ड्रॉप आउट दो बच्चियों को पुनः नामांकण करने का निर्देश संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दिया। इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त द्वारा जेएसएलपीएस के स्वयं सहायता समूह के दीदियों को 7.5 लाख का बैंक क्रेडिट प्रदान किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा से स्वयं सहायता समूह की दीदियों को आच्छादित किया गया। साथ ही सावित्री फूले योजना से 05 एवं लक्ष्मी लाडली योजना से 01 बच्ची को लाभान्वित किया गया। आगे बिरसा आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, स्थानीय निवास प्रमाण पत्र, ऑन द स्पॉट जन्म प्रमाण पत्र, डाकिया योजना के तहत सभी सुयोग्य लाभुकों को 35 किलो चावल, मनरेगा के तहत जॉब कार्ड, बच्चों के बीच किताब-कॉपी का वितरण एवं आने ठंड को देखते हुए कम्बल का वितरण सुयोग्य लाभुकों के बीच किया गया। वहीं उपायुक्त ने बिरसा आवास योजना के लाभुकों को उपायुक्त ने गृह प्रवेश कराया।जिला स्तर के अधिकारियों व विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी.

इसके अलावे उपायुक्त ने विशेष शिविर के तहत विभागों यथा-कल्याण विभाग, जेएसएलपीएस, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनरेगा, आपूर्ति, निर्वाचन, समाज कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा आदि द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से सभी को अवगत कराया। साथ ही विशेष शिविर में लगाये स्टॉलों के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग के योजनाओं की जानकारी का प्रचार प्रसार करते हुए ऑन द स्पॉट समस्याओं का समाधान किया गया।

इस दौरान उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सारवां, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment