ऐप पर पढ़ें

पांकी : बान्दुबार निवासी प्रदीप कुमार सिंह से "आशीर्वाद दुध" बुकिंग करने को लेकर संपर्क करे

पलामू जिला अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में दीपावली पर्व खत्म होते ही छठ पूजा का...
WhatsApp Group Join Now
पांकी : बान्दुबार निवासी प्रदीप कुमार सिंह से आशीर्वाद दुध बुकिंग करने को लेकर संपर्क करे
पांकी (पलामू) : पलामू जिला अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में दीपावली पर्व खत्म होते ही छठ पूजा का चर्चा जोरों पर चलने लगने लगा है। पांकी विधानसभा क्षेत्र में भी छठ पूजा का भी चर्चा जोरों पर है।छठ पर्व को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में छठ घाट साफ सफाई सहित सङकों का मरम्मती का कार्य भी जोर-शोर से चल रहा है।इधर छठ व्रतियों के लिए विभिन्न संगठनों सहित समाजसेवियों द्वारा विभिन्न तरह के समाग्री वितरण को लेकर तैयारियां देखने को मिल रहा है।छठ पर्व कर रहे लोगों द्वारा भी तैयारियां जोर-शोर से है। छठ पूजा में उपयोग होने वाले समाग्री का खरीदारी व बुकिंग करने में बाजारों व दुकानों में लगे हुए हैं।इस प्रकार विभिन्न क्षेत्रों में लगने वाले हाट-बाजारों का भीङ प्रतिदिन खचा-खच उमङलते देखने को मिल रहा है। साथ ही साथ सङकों में भी लोगों को आवागमन हेतु भीङ खचा-खच है।इधर छठ पूजा में उपयोग होने वाले दुध का बुकिंग को लेकर पांकी प्रखंड अंतर्गत बान्दुबार निवासी प्रदीप कुमार सिंह ने भी जानकारी देते हुए कहा कि कि सबसे कम दामों पर आशिर्वाद दुध का बुकिंग हेतू हमसे संपर्क कर सकते है।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment