ऐप पर पढ़ें

कोडरमा : जमीन विवाद को लेकर बुजुर्ग के साथ जान से मारने की धमकी एवं मारपीट, मामला दर्ज

बीते गुरुवार को तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत असनाबाद में जमीनी विवाद को लेकर...
WhatsApp Group Join Now
कोडरमा : जमीन विवाद को लेकर बुजुर्ग के साथ जान से मारने की धमकी एवं मारपीट, मामला दर्ज
कोडरमा : बीते गुरुवार को तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत असनाबाद में जमीनी विवाद को लेकर एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ दो लोगों ने न केवल गाली- गलौज कर मारपीट की बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी।

पीड़ित ने बताया कि बीते दो नवंबर दिन गुरुवार को मैं तिलैया थाना अंतर्गत असनाबाद स्थित अपने जमीन पर मापी करने गया था।

इसी बीच नवीन सिंह उर्फ सिंटू सिंह पिता विजय सिंह एवं पप्पू सिंह पिता राजाराम सिंह दोनों असनाबाद निवासी पहुंचकर मेरे साथ मारपीट, गाली गलौज करने लगा एवं मेरे कनपटी पर रिवाल्वर सटा कर जान से मारने की धमकी दी और काम बंद करा दिया एवं फ़ोन कर 15 लाख रुपये की रंगदारी का भी मांग किया।

पीड़ित पक्ष ने पुलिस को आवेदन देकर जान- माल की सुरक्षा हेतु गुहार लगाया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 341, 385, 504, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment