ऐप पर पढ़ें

पलामू : कई वर्षो से कार्तिक और उनके टीम के द्वारा छठ के प्रसाद और अन्य सामग्री का किया जाता हैं वितरण

पिपरा के बरदाग गाँव निवासी कार्तिक कुमार उर्फ़ बंडूल और उनके टीम छठ महा...
WhatsApp Group Join Now
पलामू : कई वर्षो से कार्तिक और उनके टीम के द्वारा छठ के प्रसाद और अन्य सामग्री का किया जाता हैं वितरण
पिपरा (पलामू) : पिपरा के बरदाग गाँव निवासी कार्तिक कुमार उर्फ़ बंडूल और उनके टीम छठ महा पर्व के पावन अवसर पर संपूर्ण मधुबना पंचायत में प्रसाद का वितरण किया गया। कार्तिक और उनके टीम के द्वारा निरंतर कई वर्षो से समाज मे हर छोटा कार्यक्रम से बड़ा धार्मिक कार्य हो या समाज के उथान के लिए कोई कार्य हो सबसे आगे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है।कार्तिक और उनके टीम अपने ईमानदारी और समाज के लिए सुख दुःख मे चाहे जो स्थिती मे रहें सबसे आगे रहते हैं। महापर्व छठ पूजा मे अपने पंचायत मधुबन में पूजन का सभी समाग्री का वितरण किया ।कार्तिक कहते हैँ की यही समाज मेरा परिवार है बचपन यही समाज मे गुजरा मेरा सर्वप्रथम दाइत्व है समाज के सभी वर्गों के लोगो को देखना और उनके सुख दुःख मे शामिल होना यही मेरा कर्तब्य है। कार्तिक बचपन से ही धार्मिक कार्यों के प्रति निष्ठा रखते हैं। उनका कहना हैं की केवल चुनाव लडने वाले ही नहीं बल्की सामान्य परिवार में रहने वाले व्यक्ति भी दान देने में पीछे नहीं रहते।कार्तिक टीम के सदस्य में मुख्य रूप से जितेंद्र कुमार (अंबा झरना) दीपक कुमार धीरज चंद्रवंशी पवन कुमार अरविंद यादव अशोक यादव मुकेश यादव इंदल यादव रणधीर यादव नीतीश कुमार ऋषभ कुमार आदि लोग सामिल रहे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment