पांकी (पलामू) : सुर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर तरहसी प्रखंड के तरहसी पंचायत अमानत नदी छठ घाट पर सभी छठव्रतीयों के बीच फल-फलाहारी वितरण करते हुए पांकी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस विधायक श्री देवेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू बाबू के बड़े भाई सह तरहसी पंचायत के मुखिया श्री पंकज कुमार सिंह जी अपने समर्थकों के साथ बारी-बारी से सभी छठव्रतीयों के दउरा में फल एवं पुजा सामाग्री वितरण करते हुए।मौके पर तरहसी पंचायत के उपमुखीया श्री सुधीर यादव जी समाजसेवी सुरेन्द्र यादव जी प्रदीप पांडेय जी छोटु पांडेय जी उपेन्द्र कुमार गुप्ता जी अरविंद साव जी उमेश यादव जी त्रिवेणी पासवान जी डब्लु कुमार जी इत्यादि कई गणमान्य लोगों ने मिलजुल कर सभी छठव्रतीयों के बिच सामाग्री वितरण किया।