देवघर : धान अधिप्राप्ति योजना को लेकर समाहरणालय सभागार में की गई बैठकदेवघर : उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में जिले में धान अधिप्राप्ति योजना 2023-24 को लेकर बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने धान अधिप्राप्ति को लेकर विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियेां को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने धान अधिप्राप्ति को लेकर जिले के सभी प्रखण्डों में कुल 23 पैक्सों का चयन किया गया। साथ ही पैक्स चयन के अलावा गोदामों की उपलब्धता को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक उचित दिशा दिया गया। आगे उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि धान अधिप्राप्ति योजना 2023-24 का लाभ लेने हेतु किसान बंधु ई-उपार्जन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से भी निबंधन करा सकते हैं। आगे उपायुक्त द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जिले में चयनित 23 पैक्सों के माध्यम से लक्ष्य के अनुरूप शतप्रतिशत धान प्राप्त किया जाय।