चौपारण : राँची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हजारीबाग चौपारण के पंचायत+ग्राम - करमा निवासी श्री ढालो पासवान जी से मिलकर माननीय विधायक श्री उमा शंकर अकेला एवं रेवाली पासवान जी व अन्य ने उनका हाल समाचार जाना साथ ही माननीय विधायक ने किया आर्थिक मदद, उपचार कर रहे चिकित्सक से बात कर उनके बेहतर इलाज का निर्देश दिया।