गिरफ्तार तीन साइबर अपराधियों में ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बरोटांड़ निवासी अर्जुन कुमार मंडल, धनबाद के मनियाडीह निवासी राजेश कुमार मंडल, अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के लखनपुर निवासी सुभाष मंडल शामिल हैं. गिरफ्तार तीनों अपराधियों के पास से पुलिस ने 9 मोबाइल फोन और 18 सिम कार्ड बरामद किये हैं.
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की
यह जानकारी एसपी दीपक कुमार शर्मा ने गुरुवार को पपरवाटांड़ स्थित पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ताराटांड़ के सुंगिया पहाड़ी में कुछ युवक साइबर अपराध कर रहे हैं.इसी सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में छापेमारी टीम ने पहाड़ी पर छापेमारी कर तीनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी साइबर अपराधी एसबीआई बैंक का फर्जी लिंक बनाकर धोखाधड़ी करते थे और इन्हें प्रतिबिंब ऐप के माध्यम से गिरफ्तार किया गया है.
4 किलोमीटर तक दौड़ाने के बाद अपराधियों को पकड़ा गया
उन्होंने बताया कि जब पुलिस छापेमारी करने पहाड़ी पर पहुंची तो सभी साइबर अपराधी भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने तीनों साइबर अपराधियों को 4 किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ लिया और गिरफ्तार कर लिया.इस छापेमारी टीम में साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुअनि सरोज कुमार मंडल, पुअनि सुबल दे, सअनि संजय मुखियार, साकेत वर्मा, जितेंद्रनाथ महतो, बासुदेव सिंह आदि शामिल थे।