देवघर : आज से इग्नू परीक्षार्थियों की परीक्षा शुरुआत, 12 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित
देवघर : इग्नू के स्नातक, स्नातकोत्तर, पी.जी. डिप्लोमा, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में नामांकित शिक्षार्थियों की दिसम्बर सत्रांत परीक्षा-2023 दिनांक 01 दिसम्बर, 2023 से 09 जनवरी, 2024 तक आयोजित होगी। इस संबंध में इग्नू विश्वविद्यालय ने पहले ही इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर अधिसूचना एवं डेटशीट जारी कर दी है।
क्षेत्रीय केन्द्र, देवधर के अन्तर्गत 12 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है जिनमें कुल 10,306 परीक्षार्थी उपस्थित होंगे।
नामांकित परीक्षार्थी अपना हॉल टिकट इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में इग्नू द्वारा जारी किया गया रंगीन विद्यार्थी पहचान पत्र बड़े आकार में (Student I-Card) लाना अनिवार्य है। यदि किसी परीक्षार्थी को हॉल टिकट प्राप्त नहीं हुआ हो परंतु शुल्क अदायगी का प्रमाण हो, तो वे इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र देवघर में संपर्क कर सकते हैं।
परीक्षा हॉल में मोबाईल एवं इलेक्ट्रॉनिक गजट ले जाना सर्वथा वर्जित है।