ऐप पर पढ़ें

चौपारण : बरही विधायक का एक और बड़ी उपलब्धि,चौपारण से महतो- अहरा तक सड़क होगी चकाचक, कैबिनेट ने दी स्वीकृति

बरही विधायक सह निवेदन समिति के सभापति उमाशंकर अकेला के नाम एक बड़ी उपलब्धि...
WhatsApp Group Join Now
चौपारण : बरही विधायक का एक और बड़ी उपलब्धि,चौपारण से महतो- अहरा तक सड़क होगी चकाचक, कैबिनेट ने दी स्वीकृति
चौपारण : बरही विधायक सह निवेदन समिति के सभापति उमाशंकर अकेला के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई। चौपारण वासियों को आजादी के बाद जहां जल्द ही डिग्री कॉलेज मिलने वाला है। वहीं क्षेत्र की सड़के भी अब चकाचक होने वाली है। एक तरफ जहां प्रखण्ड के कई महत्वपूर्ण गांवों को जोड़ने वाली दर्जनों जर्जर सड़को का पुनर्निर्माण का कार्य प्रगति पर है। वहीं दूसरे तरफ अब चौपारण से तिलैया पहुंचना भी काफी सुलभ हो जाएगा। बहुत ही कम समय मे लोग तिलैया स्टेशन व मंडी का सफर चौपारणवासी कर सकेंगे। दरसल चौपारण से बसरिया रामपुर होते हुए महतो - अहरा तक सड़क चकाचक होने वाली है। इस स्वीकृति बीते 7 दिसम्बर को हुई झारखंड कैबिनेट की बैठक में मिल गई है। इस सम्बंध में विधायक श्री अकेला ने बताया कि कई बार लोगों द्वारा सड़क की जर्जर स्तिथि को लेकर शिकायत की जा रही थी। पर यह सड़क पीडब्ल्यूडी के तहत आता है इसलिए मेरे द्वारा मुख्यमंत्री जी से सड़क को लेकर विशेष आग्रह की गई थी। अब झारखंड कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद पथ प्रमंडल, हजारीबाग अन्तर्गत “महतो-अहरा-रामपुर-बसरिया- चौपारण पथ के कि०मी० 0.00 से कि0मी0 32.85 तक (कुल लम्बाई-32.85 कि0मी0) का राईडिंग क्वालिटी में सुधार कार्य” हो सकेगा । इसके लिए कैबिनेट ने रू० 25,63,97,000/- (पचीस करोड़ तिरसठ लाख सन्तानबे हजार रू०) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी है। इस कार्य के लिए समस्त प्रखण्डवासियो के तरफ से मुख्यमंत्री जी का आभार ब्यक्त करता हूँ।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment