आईटी के इस दौर में हर एक व्यक्ति को साइबर सिक्योरिटी की जानकारी रखनी चाहिए : केंद्र निदेशक
बरही : 26वें स्थापना दिवस के अवसर पर हजारीबाग रोड स्थित राष्ट्रीय कंप्यूटर साक्षरता मिशन की अधिकृत इकाई सॉफ्टेक कंप्यूटर एजुकेशन 200 लोगो को मुफ्त साइबर सिक्योरिटी कोर्स करवाने की घोषणा किया है. इसे लेकर केंद्र निदेशक जयदीप कुमार सिन्हा अपने सहयोगियों के साथ बरही के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में भ्रमण कर शिक्षको और विद्यार्थियों को साईबर फ्रॉड की जानकारी देते हुए कोर्स के लिए प्रेरित कर रहे है. केंद्र निदेशक की माने तो आईटी के इस दौर में हर एक व्यक्ति को साइबर सिक्योरिटी की जानकारी रखनी चाहिए. इसी क्रम में शनिवार को प्रखंड के सहायक अध्यापकों से संपर्क कर साइबर सिक्योरिटी कोर्स की जानकारी दिया. साथ ही शिक्षको से निःशुल्क कोर्स का लाभ लेने की अपील किया. केंद्र निदेशक ने बताया कि सभी अध्यापको को ऑनलाइन कार्य करने पड़ते है. परंतु जानकारी के अभाव में कई शिक्षक साइबर फ्रॉड के चक्कर में आ जाते है और ठगी के शिकार हो जाते है. मौके पर कई शिक्षको ने अपने साथ घटित साइबर घटनाओं की भी जानकारी दिया. सबों ने सॉफ्टेक के इस प्रयास के लिए प्रशंसा करते हुए साइबर सिक्योरिटी का कोर्स ज्वाइन करने की बात कही. सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय दुबे और प्रखंड सचिव मनोज घोष ने प्रखंड के सभी सहायक अध्यापकों से साइबर सिक्योरिटी का कोर्स करने की अपील किया है. मौके पर 36 सहायक अध्यापकों ने पंजीकरण भी करवाया. पंजीकरण करवाने वाले सहायक अध्यापक में मुकेश चौधरी, मो सनौवर आलम, राजेश कुमार, बबिता कुमारी, स्वाति कुमारी, मनोज ठाकुर, रामकृपाल राम आदि शामिल हैं.
