ऐप पर पढ़ें

गिरिडीह : ट्रक व ट्रेक्टर छोड़ अब ब्यापारी करने लगे पिकअप का इस्तेमाल, वन विभाग ने किया जब्त

गिरिडीह जिले के तिसरी और गावां में जहां एक ओर ढिबरा के अवैध उत्खनन और परिवहन...
WhatsApp Group Join Now
गिरिडीह : ट्रक व ट्रेक्टर छोड़ अब ब्यापारी करने लगे पिकअप का इस्तेमाल, वन विभाग ने किया जब्त
गिरिडीह : जिले के तिसरी और गावां में जहां एक ओर ढिबरा के अवैध उत्खनन और परिवहन पर रोकथाम के लिए वन विभाग संकल्पित दिख रहा है तो वहीं दूसरी ओर ढिबरा नए व्यवसाई भी नए नए रास्ते निकाल कर हार मानने को तैयार नहीं है। हालंकि वन विभाग अपने अथक प्रयास से कई बार इन व्यापारियों को चोट देने में कामयाब साबित होते नजर आ रहे हैं।

ऐसा ही मामला शुक्रवार की देर रात देखने को मिला है जहां पिक अप वाहन के माध्यम से गुप्त सुचना के आधार पर गिरिडीह भेजा जा रहा एन मौके पर ढीबरा गाड़ी को वन विभाग की टीम ने खदेड़ कर जब्त कर लिया और उसे अपने साथ वन विभाग के कार्यालय ले आई। वहीं क्षेत्र में हो रहे चर्चाओं के मुताबिक उक्त ढीबरा तिसरी के सोनू आर्या और राजेश बर्नवाल का बताया जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि रेंजर अनिल कुमार ने बताया राजेश बर्नवाल के ऊपर बन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है ।

इस संबंध में गावां वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। उन्हें जानकारी मिली थी कि पिकअप वाहन ढिबरा का परिवहन किया जा रहा है जिसके बाद उन्होंने खिजुरी गिरिडीह मुख्य मार्ग पर इसे पकड़ा और जब्त कर अपने साथ ले आए। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी लोग इस कारोबार में जुड़े है उन्हे बिलकुल बक्शा नहीं जायेगा। वहीं जब्त किए गए वाहन और ढीबरा मालिक के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment