चौपारण : प्रखण्ड के ताजपुर पंचायत के आदर्श मध्य विद्यालय के बच्चों के बीच स्कूल ड्रेस और स्वेटर का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुखिया प्रतिनिधि अभिमन्यु प्रसाद भगत एवम पंसस प्रतिनिधि अनिल उर्फ टुन्नू वर्णवाल के नेतृत्व में सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए।तीसरा से आठवां तक सभी छात्र छात्राओं को आवश्यक सामग्री ड्रेस उपलब्ध कराई गई।
वितरण समारोह में भगत ने कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाले क्लास 3 में 15, 4 में 20, 5 में 28, 6 में 100, 7 में 102, 8 में 112 कुल 377 छात्र छात्राओं को सरकार द्वारा स्कूल ड्रेस, मध्याहन भोजन, छात्रवृति सहित कई सुविधाएं दी जा रही है। ताकि बच्चे मन लगाकर अच्छी पढ़ाई करे।
मौके पर प्रधान शिक्षिका, उपमुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र राणा, वार्ड सदस्य कुमार राहुल, अजय पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे।